क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ऐलान, 6 अप्रैल तक केन्द्रीय अनुबंधित खिलाड़ी नहीं ले पाएंगे IPL में हिस्सा, जानिए इस फैसले का असर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए फरमान के बाद डेविड वार्नर, जोस हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे दिग्गज खिलाड़ी IPL के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं होने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की सिलेक्शन कमिटी के चीफ जॉर्ज बेली (George Bailey) ने मंगलवार को यह साफ कर दिया कि केंद्रीय अनुबंधित कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज समाप्त होने तक IPL के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
फैसले का असर इन तीन खिलाड़ियों पर
डेविड वार्नर, जोस हेजलवुड और पैट कमिंस पाकिस्तान में चार मार्च से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. यह सीरीज 25 मार्च को खत्म हो जाएगी. ये खिलाड़ी 29 मार्च से शुरू होने वाले सीमित ओवरों के मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में माना जा रहा था कि ये खिलाड़ी IPL की शुरुआत में उपलब्ध रहेंगे. लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए फरमान के बाद सीमित ओवर्स के सभी मुकाबले खत्म होने यानी 6 अप्रैल तक ये खिलाड़ी भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह IPL के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे. अब ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के बाद स्वदेश लौटेंगे और फिर अप्रैल के दूसरे हफ्ते में IPL के लिए भारत आयेंगे.
ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे शुरुआती मुकाबले
ऑलराउंडर मिशेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस, तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट और नाथन एलिस पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और एक टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी भी IPL के शुरुआती कुछ मुकाबलों में नजर नहीं आयेंगे.
ये खिलाड़ी हैं केन्द्रीय अनुबंध से बाहर
डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और नाथन कूल्टर-नाइल जैसे खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के केन्द्रीय अनुबंध से बंधे नहीं हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी IPL की शुरुआत से फ्रेंचाइजी टीमों के साथ जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.
जॉर्ज बैली ने क्या कहा?
सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने यह बड़ा ऐलान करते हुए कहा, 'IPL का हम पूरा सम्मान करते हैं. टी-20 मैचों में इस लीग का स्तर सबसे ऊंचा है. लेकिन प्रोटोकॉल के मुताबिक, छह अप्रैल तक कोई भी केंद्रीय अनुबंधित ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं होगा.'