David Warner on DC First win: IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत के बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर बेहद खुश नजर आए. बैक टू बैक पांच मैचों में मिली हार के बाद यह जीत दिल्ली कैंप में जोश भरने वाली रही. वॉर्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हमें बल्लेबाजी में बहुत काम करने की जरूरत है.
प्रजेंटेशन सेरेमनी में वॉर्नर बोले, 'दो पॉइंट्स मिलना बेहद शानदार रहा. हम वास्तव में हमारी बॉलिंग यूनिट पर गर्व करते हैं. हमने पावरप्ले में उनसे विकेट की मांग की और उन्होंने यह मांग पूरी की. हां, हमने भी बल्लेबाजी के दौरान इकट्ठे विकेट खोए. हम इस मामले में एक-दूसरे से काफी ईमानदार हैं और जिन विभागों में सुधार की जरूरत है, उन पर चर्चा करते हैं. फिलहाल तो आज का मैच ठीक-ठाक रहा.'
ऐसे मिली पहली जीत
दिल्ली कैपिटल्स गुरुवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर थी. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. दिल्ली के गेंदबाजों ने कोलकाता की पूरी टीम को 127 रन तक सीमित कर दिया. इसके बाद दिल्ली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत भी की. हालांकि दिल्ली की टीम बैक टू बैक विकेट भी गंवाती रही. नतीजा यह हुआ कि दिल्ली को मैच के आखिरी ओवर में जीत मिल सकी. दिल्ली ने 128 रन का लक्ष्य 6 विकेट खोते हुए 19.2 ओवर में हासिल किया. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (19/2) प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए.
दिल्ली को जीतने होंगे लगातार मैच
दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. ऐसे में उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे 8 मुकाबलों में कम से कम 6 या 7 मुकाबले जीतने होंगे. यानी उसे लगातार जीत दर्ज करनी होगी. अगर दिल्ली को आगे भी जीत की लय बरकरार रखनी है तो टीम के बल्लेबाजों को आगे आना होगा. इस सीजन में डेविड वॉर्नर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का अन्य कोई बल्लेबाज नियमित प्रदर्शन नहीं कर पाया है.
यह भी पढ़ें...
Watch: सुपरस्टार रजनीकांत जैसा पोज़ पर धोनी का रिएक्शन, दिलचस्प जवाब सुनकर आप भी करेंगे तारीफ