KGF के रॉकी के रूप में नजर आए डेविड वार्नर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ Viral
दिल्ली के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर से अपनी रील्स की वजह से चर्चा में है. इस बार वार्नर KGF के रॉकी भाई के रूप में नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर से अपनी रील्स की वजह से चर्चा में है. इस बार वार्नर KGF के रॉकी भाई के रूप में नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
डेविड वार्नर अपने नए वीडियो में KGF के रॉकी भाई के रूप में नजर आ रहे हैं. इसमें वो KGF का फेमस डायलॉग Violence..Violence..Violence!. I don’t like it. I Avoid..But…Violence likes me, Can't Avoid बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिल्ली में की है धमाकेदार वापसी
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में डेविड वार्नर ने शानदार फिफ्टी बनाई थी. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकार्ड्स भी अपने नाम किये थे. डेविड वार्नर आईपीएल में 51वां अर्धशतक लगाने के साथ ही 5500 का ऑकड़ा छूने वाले पहले विदेशी भी बन गए. इसके अलावा वो आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने ये कमाल 55वीं बार किया है.
इसके अलावा वो KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ रोहित शर्मा ने बनाए हैं. डेविड वार्नर ने केकेआर के खिलाफ कुल 975 रन बनाए हैं. बता दें कि वार्नर के बल्ले से अभी तक आईपीएल में 4 शतक और 51 अर्धशतक निकलें हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच