David Warner: IPL 2016 का टाइटल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जीता था. तब डेविड वॉर्नर SRH का ही हिस्सा थे और IPL ट्रॉफी को जीतने में उन्होंने खास भूमिका निभाई थी. साल 2021 तक वॉर्नर SRH की ओर से खेलते रहे हालांकि पिछले सीजन में वॉर्नर को SRH की कप्तानी और प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. IPL में उनके दमदार रिकॉर्ड के बावजूद SRH ने उन्हें इस बार रिटेन भी नहीं किया था. इन सब के बाद वॉर्नर और SRH के बीच तकरार की खबरें आम हो गईं थी. सोशल मीडिया पर भी वॉर्नर SRH टीम प्रबंधन पर अपनी भड़ास निकालते दिख चुके थे. ऐसे में जब उनकी नई टीम (दिल्ली कैपिटल्स) का सामना उनकी पुरानी टीम (SRH) से था तो इसमें सबसे ज्यादा नजरें वॉर्नर पर ही टिकी थीं. इस मुकाबले को 'वॉर्नर के बदले' के तौर पर देखा जा रहा था और मैच में हुआ भी कुछ ऐसा ही.


वॉर्नर ने इस मैच में 58 गेंद पर नाबाद 92 रन की पारी खेली. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दिल्ली ने 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में SRH की टीम 186 पर ही सिमट गई. दिल्ली की 21 रन से जीत हुई और वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया. प्रजेंटेशन सेरेमनी खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने डेविड वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर संबोधित किया. इस पर वॉर्नर ने भी मजेदार जवाब दिया.


मैच के बाद वॉटसन अपने टीम के खिलाड़ियों रोवमेन पावेल और वॉर्नर से बातचीत करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं सबसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान के पास जाऊंगा, जो आज के मुकाबले में खूब जोश में थे.' इस पर वॉर्नर ने कहा, 'हां देखिए, मुझे आज के मैच में इस बात के अलावा और किसी प्रोत्साहन की जरूरत नहीं थी.' वॉर्नर ने जैसे ही यह बात कही तीनों खिलाड़ियों ने खूब ठहाके लगाए.


वाटसन यहीं नहीं रूके. उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए वॉर्नर से पूछा, 'क्या आप सोचते हैं कि जो आग आपके अंदर आज थी वैसी अगले कुछ मैचों में भी रहेगी?' इस पर वॉर्नर ने कहा, 'मेरे अंदर हमेशा आग रहती है, आप यह जानते हैं शेन'






यह भी पढ़ें..


Deaflympics 2022: मूक बधिर ओलिंपिक में धनुष श्रीकांत ने गोल्ड पर साधा निशाना, शौर्य सैनी ने जीता ब्रॉन्ज


IPL 2022: क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई CSK? जानिए पूरा समीकरण