वॉर्नर की इस IPL-XI' में कोहली-रोहित शामिल, सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में से हैं. वो IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं.
कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट मैच नहीं हो रहे हैं. आमतौर पर इन दिनों होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग भी इस वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. ऐसे में इस लीग के शुरू होने का इंतजार कर रहे सुपरहिट विदेशी खिलाड़ियों में से एक डेविड वॉर्नर ने अपनी पसंदीदा आईपीएल इलेवन बनाई, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को जगह दी.
क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार ओपनिंग बल्लेबाज वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की एक प्लेइंग इलेवन बनाई. हालांकि इसमें सिर्फ भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ही शामिल करने की शर्त थी.
वॉर्नर-रोहित की ओपनिंग जोड़ी
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज वॉर्नर ने खुद को टीम का ओपनर बनाया. अपने जोड़ीदार के तौर पर वॉर्नर ने भारतीय उप-कप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को जगह दी. रोहित भी इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हैं.
तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को रखा. कोहली के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. वॉर्नर ने इस टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को सौंपी.
आईपीएल में खेल चुके शेन वॉर्न, रिकी पॉन्टिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों के बावजूद वॉर्नर ने अपनी टीम में सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जगह दी. इनमें वॉर्नर के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं.
हालांकि स्पिनर के तौर पर वॉर्नर ने इस टीम में किसी एक खिलाड़ी का चयन नहीं किया. वॉर्नर ने कहा कि वो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों को शामिल किया.
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया IPL-XI
रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें
शास्त्री ने किया पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल को याद, कहा- मियांदाद ने की थी भड़काने की कोशिश