IPL 2020: कोरोना वायरस के कहर की वजह से इस वक्त दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा हुआ. महामारी के कारण दुनियाभर में खेल प्रतियोगिताओं को भी टाला जा चुका है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ी अपने फैंस के साथ जुड़े हैं. इसी कड़ी में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारतीय स्टार आफ स्पिनर रवींद्र जडेजा के तलवारबाजी एक्शन की नकल की है.


वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो पिछले साल एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में वार्नर अपने बल्ले को तलवार की तरह घुमा रहे हैं. जैसे ही डायरेक्टर कट बोलता है, वॉर्नर अपनी हंसी रोक नहीं पाते.



वार्नर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, " पिछले साल लगभग इसी समय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान. क्या आपको लगता है कि मैंने रवींद्र जडेजा जैसा कुछ किया है?"


वार्नर को दोबारा मिली है कमान


वार्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने फरवरी में ही एलान कर दिया था कि इस सीजन में टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर संभालेंगे. वार्नर को विलियमसन की जगह टीम की कमान दी गई है.


वार्नर की अगुवाई में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब हासिल किया था. हालांकि 2018 में उन्हें बॉल टेंपरिंग विवाद की वजह से टीम की कमान गंवानी पड़ी. लेकिन पिछले सीजन में बतौर खिलाड़ी वार्नर ने शानदार वापसी की और महज एक साल में ही टीम की कमान दोबारा से हासिल कर ली.


धोनी ने इसलिए बंद कर दिया है PUBG खेलना, साथी खिलाड़ी ने खोला राज