IPL 2023 Viral Video: आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है. बहरहाल, इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए, लेकिन ना बेल्स गिरी और ना ही लाइट चली. जिसके बाद अंपायर ने डेविड वार्नर को नॉटआउट करार दिया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर आउट होने से बाल-बाल बचे. वहीं, इस दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी रिव्यू लेने के बारे में सोचते रहे, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया. दरअसल, उस वक्त विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के अलावा गुजरात टाइटंस के बाकी खिलाड़ियों को लग रहा था कि गेंद डेविड वार्नर के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास पहुंची, लेकिन रिप्ले में साफ हो गया कि गेंद डेविड वार्नर के बल्ले से नहीं लगी थी, बल्कि गेंद विकेट को छूकर गई थी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


सस्ते में पवैलियन लौटे दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज


वहीं, इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 ओवर में 5 विकेट पर 112 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के लिए सरफराज खान और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं. जबकि डेविड वार्नर के अलावा पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिली रूसो और अभिषेक पोरेल पवैलियन लौट चुके हैं. अब तक गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट झटके हैं. जबकि राशिद खान को 1 कामयाबी मिली है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, फोटो हुआ वायरल, देखें