ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपनी IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ चुके हैं. टीम से जुड़ने के बाद उन्होंने कप्तान, टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को लेकर अपनी बात रखी है. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के लिए भी एक खास बात कही है. उन्होंने कहा है कि वह ऋषभ से एक हाथ से शॉट लगाने की कला सीखना चाहते हैं.


वॉर्नर ने कहा, 'मैं ऋषभ से सीखना चाहूंगा कि एक हाथ से शॉट कैसे लगाया जाता है.' ऋषभ के बारे में वह और बात करते हुए कहते हैं, 'वह एक युवा खिलाड़ी है, जो लीडरशिप के आधार को समझ रहे हैं. वह भारतीय टीम के भी एक खास हिस्से हैं. मैं उनके साथ बल्लेबाजी करने के लिए बेहद उत्साहित हूं.'


वॉर्नर ने टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'रिकी ने दिल्ली कैपिटल्स का कोच रहते हुए सफलताएं हासिल की हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महान कप्तान रहे हैं. कोच के रूप में वह बेहद सम्माननीय हैं. मैं उनके साथ काम करने के लिए भी उत्साहित हूं.'






LSG से आज होने वाले मुकाबले के बारे में वॉर्नर कहते हैं, 'हमें अपने सबसे बेहतर को आगे करना होगा. एक कंपलीट गेम खेलना होगा. मैच में फील्डिंग एक बहुत खास हिस्सा होती है. अगर हम कैच के मौके न छोड़े और जितनी हो सके उतनी बेहतर फील्डिंग करें तो हम इस टूर्नामेंट में काफी आगे तक जा सकते हैं.'


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: क्या होता है 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड और क्या हैं इसकी शर्तें?


IPL 2022: 'जब आपकी 'एक्स' आपका शिकार करने लौटे', राजस्थान रॉयल्स ने चहल के RCB कनेक्शन पर किया यह मजेदार ट्वीट