DC vs SRH: डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की स्क्वाड से जुड़ने के पहले लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया है. IPL 2021 तक यह लीजेंड SRH की स्क्वाड का ही हिस्सा रहा, लेकिन उस सीजन में वॉर्नर के साथ बहुत कुछ बुरा हुआ.
IPL 2021 में SRH के खराब प्रदर्शन के कारण पहले तो डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया गया और फिर आखिरी के कुछ मैचों में उन्हें प्लेइंग-11 से भी बाहर रखा गया. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने उन्हें रिलीज़ भी कर दिया. डेविड वॉर्नर और SRH टॉप मैनजमेंट के बीच मनमुटाव के चलते यह सब हुआ था. बस इसी के बाद IPL 2022 के लिए वॉर्नर को दिल्ली ने पिक किया और IPL 2023 में ऋषभ की गैर मौजूदगी में वही दिल्ली की कमान संभाले हुए हैं.
सोमवार (24 अप्रैल) रात जब दिल्ली की टीम SRH के सामने थी तो नजरें वॉर्नर पर ही टिकी हुई थीं. SRH के होम ग्राउंड पर वॉर्नर हर हाल में जीत के लिए बेसब्रे नजर आ रहे थे. हालांकि पहली पारी में बल्लेबाजी के बाद उनका जीत का सपना टूटा हुआ सा लग रहा था. दिल्ली के बल्लेबाज यहां केवल 144 रन बना पाए थे. लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल किया और हैदराबाद को 137 रन पर ही रोक दिया. आखिरी ओवर में मिली इस रोचक जीत के बाद वॉर्नर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में मैदान पर उछाल लगाई और फिर देर तक जश्न मनाते रहे.
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने भी वॉर्नर के इस जश्न को खूब सराहा. फैंस ने यह भी लिखा कि SRH ने जिस तरह से वॉर्नर के साथ सलूक किया, उसके बाद वॉर्नर ऐसा जश्न डिजर्व करते थे.
यह भी पढ़ें...