डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग
RCB का विक्ट्री सॉन्ग टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने लिखा है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत के बाद एक विक्ट्री सॉन्ग गाते नजर आए थे. अब सामने आया है कि यह सॉन्ग टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने ही लिखा है और उन्हें यह सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने दी थी. RCB ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है.
RCB ने इस जानकारी के साथ ही इस विक्ट्री सॉन्ग की पूरी मेकिंग का वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में दिखाई देता है कि विली के सॉन्ग लिखने के बाद विराट कोहली, डुप्लेसिस, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल इस गाने की लय खोजते नजर आते हैं. आखिरी में यह सब मिलकर तय करते हैं कि इस सॉन्ग को कैसे गाया जाना है. RCB की एक टीम मीटिंग में डुप्लेसिस इस मेकिंग का वीडियो भी बाकी खिलाड़ियों को दिखाते हैं. इसके बाद यह सभी खिलाड़ी खाने के दौरान इस गाने को गाते नजर आते हैं. यह दृश्य राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज करने के बाद का है.
Faf handed the responsibility of the victory song to Willey, who wrote the lines and jammed with Virat, Maxi, DK and Faf before the match against RR. Safe to say, the team and the 12th Man Army loved it. Here’s how everything panned out.#PlayBold #IPL2022 #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/lym6MyC7TX
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 8, 2022
IPL 2022 में RCB की अच्छी शुरुआत
RCB ने इस बार IPL की शुरुआत अच्छे अंदाज में की है. टीम ने अपने तीन में से दो मैच जीते हैं. हालांकि उसे इस बार अपने पहले ही मैच में 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी लेकिन इसके बाद टीम ने रिकवर किया और KKR और राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत के ट्रैक पर लौट आई.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा
विंडीज गेंदबाज की बाउंसर से फट गया था नारी कॉन्ट्रैक्टर का सिर, अब 60 साल बाद निकाली गई प्लेट