Delhi vs Chennai: आईपीएल 2021 में कल दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि दुबई की इस पिच पर 150 रनों का स्कोर काफी होता. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने नौ ओवरों के अंदर ही अपने शुरुआती चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अंबाती रायडू नाबाद 55 रन और धोनी (18 रन) ने 64 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 136 रन तक पहुंचाने में मदद की.
मैच के बाद धोनी ने कहा, "हमारी कोशिश इस पिच पर 150 के स्कोर के आसपास पहुंचने की थी. पारी के 15 से 16वें ओवर तक हम बेहतर स्थिति में थें. हालांकि इसके बाद हम तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे और केवल 136 के स्कोर तक ही पहुंच पाए."
मुश्किल थी दुबई की ये पिच
कप्तान धोनी ने कहा, "मेरे ख्याल से ये एक बेहद मुश्किल पिच थी. यहां दोहरा उछाल देखने को मिल रहा था. 150 के आसपास का स्कोर यहां काफी साबित होता. ऐसा नहीं है कि पिच बहुत धीमा था लेकिन फिर भी यहां शॉट खेलना आसान नहीं था. दिल्ली की पारी के दौरान उनके बल्लेबाजों को भी यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा."
धोनी ने गेंदबाजों के प्रदर्शन को सराहा
इस लो स्कोरिंग मैच में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की भी धोनी ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "इतने कम स्कोर में भी मैच को अंतिम ओवर तक ले जाना हमारे गेंदबाजों किम काबिलियत को दिखाता है. हालांकि हमें आने वाले मैचों में पॉवरप्ले में कम से कम रन देने की कोशिश करनी होगी. आज भी हमनें पॉवरप्ले में एक महंगा ओवर डाला. हालांकि जब क्रीज पर क्वॉलिटी प्लेयर्स मौजूद हो तो ऐसा हो सकता है." बता दें कि दिल्ली की पारी के पांचवे ओवर में शिखर धवन ने दीपक चहर के एक ओवर में 21 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें