DC VS CSK: दिल्ली और चेन्नई में किसका पलड़ा भारी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
DC VS CSK: आईपीएल 2024 का 13वां मैच आज विशाखापत्तनम में होने जा रहा है. यह मुकाबला डीसी और सीएसके के बीच है. दोनों टीमें 29 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. यहां जानें कौन कितनी बार जीता.
![DC VS CSK: दिल्ली और चेन्नई में किसका पलड़ा भारी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े DC VS CSK Head To Head Record Delhi Capitals VS Chennai Super Kings Winning record DC VS CSK: दिल्ली और चेन्नई में किसका पलड़ा भारी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/47fce1b662a5dbdebe2b60998179b59e1711881678824854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC VS CSK: आईपीएल 2024 का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है. यह मैच विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे होने वाला है. जहां दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में होगी, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है?
गुरु और चेले में आगे कौन?
ऋषभ पंत खुद को महेंद्र सिंह धोनी का शिष्य मानते हैं. दोनों विकेटकीपर हैं. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 29 बार भिड़ चुकी हैं. जिसमें 10 बार दिल्ली ने बाजी मारी है. तो चेन्नई ने दिल्ली को 19 बार हराया है. आज तक दोनों के बीच कभी भी मैच टाई नहीं हुआ है.
View this post on Instagram
आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल में कौन कहां है?
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. चेन्नई ने दोनों मैच जीते हैं. इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ की टीम चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है. चेन्नई का नेट पॉजिटिव प्वाइंट 1.979 है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों मैच हार चुकी है. जिसके बाद दिल्ली अंक तालिका में शून्य अंकों के साथ 9वें नंबर पर है. दो मैच हारने के बाद टीम का नेट-रन रेट नेगेटिव 0.528 है.
स्क्वाड 2024:
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, अरवेल्ली अवनीश.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)