DC vs CSK Qualifier 1: चेन्नई का अनुभव-दिल्ली का युवा जोश, कौन पड़ेगा किस पर भारी? ऐसी हो सकती है Playing 11
Delhi vs Chennai: CSK और DC के बीच इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से दूसरा क्वॉलिफायर मैच खेलेगी.
Delhi vs Chennai Qualifier 1: आईपीएल में आज से निर्णायक दौर की शुरुआत हो रही है. आज पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभव और दिल्ली कैपिटल्स के युवा जोश के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से दूसरा क्वॉलिफायर मैच खेलेगी.
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली की टीम ने 20 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री ली है. वहीं चेन्नई की टीम 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रही थी. धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुलाकर एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंची है और वो आज का मैच जीत रिकॉर्ड नौंवी बार फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. वहीं दिल्ली की टीम ने पिछले सीजन में पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि टीम मुंबई से खिताबी मुकाबला हार गई थी. ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में है.
दोनों लीग मैच में दिल्ली ने मारी बाजी
दोनों ही टीमों के बीच लीग मैचों की बात करें तो यहां दोनों ही बार बाजी दिल्ली के हाथ ही लगी है. भारत में इस साल दोनों ही टीम आईपीएल के पहले फेज में आपस में टकराई थी, जिसमें दिल्ली ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. चेन्नई की टीम ने सुरेश रैना (54 रन) और मोईन अली (36 रन) की पारियों की मदद से 188 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए दोनों ही ओपनर पृथ्वी शॉ (72 रन) और शिखर धवन (85 रन) ने शानदार शुरुआत की. दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों को घुटने पर ला दिया और दिल्ली को जीत के करीब खड़ा कर दिया. दिल्ली ने आठ गेंद शेष रहते हुए 189 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.
यूएई में इस साल दोनों ही टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबलें में दिल्ली ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया था. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली. जबकि शिमरन हेटमायर ने नाबाद 28 रन बनाए.
दोनों ही टीमों के टॉप ऑर्डर पर रहेगा दारोमदार
इस मैच में धोनी और चेन्नई की बल्लेबाजी का दारोमदार उसके टॉप ऑर्डर पर रहेगा. चेन्नई की ओर से रुतुराज गायकवाड़ (533 रन) और फाफ डू प्लेसिस (546 रन) शानदार फ़ॉर्म में हैं. हालांकि धोनी, मोईन और रैना ने मिडिल ऑर्डर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. आज के मैच में टीम को इसमें सुधार की जरुरत है. हालांकि चेन्नई के लिए अंबाती रायडू और निचले क्रम में रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की है.
टॉप ऑर्डर में दिल्ली के पास भी शिखर धवन (544 रन) और पृथ्वी शॉ (401 रन) मौजूद हैं जो शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि टीम का मध्यक्रम श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायर के चलते चेन्नई के मुकाबले ज्यादा बेहतर नजर आता है. आज के मैच में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी वापसी कर सकते है जो निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. स्टोइनिस को चोटिल होने के बाद से दिल्ली की टीम का संतुलिन बिगड़ गया था. हालांकि, इस अहम मुकाबले से टीम में उनकी वापसी हो सकती है.
गेंदबाजी दोनों टीमों का मजबूत पक्ष
गेंदबाजी दोनों ही टीमों का इस मैच में सबसे ज्यादा मजबूत पक्ष है. चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर (14 मैचों में 18 विकेट) गेंदबाजी में कमाल दिखा रहे है. वहीं ड्वेन ब्रावो (12 विकेट) डेथ ओवर्स में हमेशा की तरह उपयोगी योगदान दे रहे हैं. हेजलवुड पर भी कप्तान धोनी को बहुत ज्यादा भरोसा है. इसके अलावा स्पिन में रविंद्र जडेजा और मोईन अली भी टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं.
दिल्ली का मजबूत पक्ष भी उसकी गेंदबाजी है. आवेश खान (22 विकेट), अक्षर पटेल (15 विकेट), कगीसो रबाडा (13 विकेट) और एनरिक नोर्किया (09 विकेट) ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अश्विन इस साल अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन चेन्नई के लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के खिलाफ वो आज बेहद कारगर साबित हो सकते हैं.
हेड टू हेड
दोनों ही टीमों के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें चेन्नई की टीम ने 15 बार बाजी अपने नाम की है, वहीं दिल्ली को 10 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं अगर यूएई की बात करें तो दोनों ही टीमें यहां चार बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दिल्ली की टीम 3-1 के अंतर से आगे है. दोनों ही टीमों के बीच इस से पहले दुबई में खेले गए दोनों मैचों में भी दिल्ली ने ही जीत हासिल की थी.
कैसा होगा दुबई कि पिच का मिजाज?
दुबई की पिच में स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों ही के लिए मदद रहती है. शुरुआत में बल्लेबाजों को यहां संभलकर खेलने की जरुरत है, इसके बाद वो भी यहां बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. रात में ओस की भूमिका को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.
यह भी पढ़ें