Delhi vs Chennai: आईपीएल में कल आखिरी ओवर तक खींचे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया. जीत से उत्साहित दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का मानना है कि ये एक आसान जीत नहीं थी. पंत के मुताबिक, उनकी टीम आसानी से ये मैच जीत सकती थी लेकिन हमनें खुद से ही इस जीत को मुश्किल बना दिया. हालांकि उन्होंने इस बात पर खुशी जताई की इस जीत से उनकी टीम का पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर फिनिश करना तय हो गया. 


मैच के बाद पंत ने कहा, "नहीं ये बर्थडे प्रेजेंट नहीं है. ये एक कठिन मैच था. हमनें इस मैच में जीत को खुद के लिए ही मुश्किल बना दिया. हालांकि अंत में हम जीत गए इसलिए सब ठीक है." साथ ही उन्होंने कहा, "ये हमारे लिए बड़ी जीत है. इस के बाद ये तो तय हो गया है कि हम पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में ही फिनिश करेंगे इसलिए ये हमारे लिए बेहद अहम जीत है." बता दें कि कल, ऋषभ पंत का बर्थडे भी था. 


हम हमेशा ही मैच में बने हुए थे 


ऋषभ पंत ने इस बात पर जोर दिया कि वो हमेशा ही इस मैच में बने हुए थे, "पॉवरप्ले में चेन्नई के बल्लेबाजों ने तेज बल्लेबाजी की, इसके बाद हमने बीच के ओवरों में अच्छी वापसी की और हमारे गेंदबाजों ने कुछ बेहतरीन ओवर डाले, हालांकि डेथ ओवर्स में वो कुछ अतिरिक्त रन जुटाने में सफल रहे." साथ ही उन्होनें कहा, "लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ ने हमें तेज शुरुआत दिलाई. क्योंकि चेन्नई ने बेहद कम रन बनाए थे इसलिए हम हमेशा ही चेज में बने हुए थे. शिखर धवन ने काफी हद तक पारी को संभाले रखा और फिर अंत में हेटमायर ने हमारे लिए गेम फिनिश कर दिया."


हेटमायर और अक्षर पटेल से पहले अश्विन को बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले पर पंत ने कहा, "हमनें अश्विन को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा क्योंकि हम लेफ्ट हैंड-राइट हैंड कॉम्बिनेशन को बनाए रखना चाहते थे."


पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली 


दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबलें में दिल्ली ने चेन्नई को 3 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली. जबकि शिमरन हेटमायर ने नाबाद 28 रन बनाए. 


यह भी पढ़ें 


IPL 2021, CSK vs DC: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 3 विकेट से हराया, शिखर धवन ने खेली 39 रनों की पारी


IPL 2021: पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने इन घरेलू खिलाड़ियों की तारीफ की, कहा- 'टीम के लिए ये अच्छा संकेत'