DC vs CSK: दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, 77 रनों से दर्ज की शानदार जीत
DC vs CSK, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.
LIVE
![DC vs CSK: दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, 77 रनों से दर्ज की शानदार जीत DC vs CSK: दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, 77 रनों से दर्ज की शानदार जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/113d095066921bbdd3e7fd072906e8e11684591160481344_original.jpg)
Background
DC vs CSK, IPL 2023 Match 67, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 में आज सुपर सैटरडे है. यानी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने- सामने होंगी. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब चेन्नई के होम ग्राउंड पर ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो चेन्नई सुपर किंग्स ने बाज़ी मारी थी.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद ज़रूरी है. दरअसल, चेन्नई की टीम 15 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. हालांकि, सीधे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एमएस धोनी की टीम को इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है. वहीं अगर चेन्नई की टीम यह मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं होगी. लेकिन उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अब तक 28 बार भिड़ चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है.
जानिए किसकी होगी जीत
चेन्नई और दिल्ली के बीच एमएस धोनी की टीम का पलड़ा भारी है. हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलो में दिल्ली की टीम जिस तरह खेली है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वो चेन्नई का खेल बिगाड़ सकती है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी है. हालांकि, मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसो, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा और खलील अहमद.
चेन्नई सुपर किंग्स की की संभावित प्लेइंग इलेवन – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा.
यह भी पढ़ें-
IPL 2023: शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स की बुरी हालत का पृथ्वी शॉ को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या कहा
चेन्नई ने दिल्ली को 77 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंची धोनी की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ के करीब पहुंच चुकी है. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 146 रन ही बना सकी. चेन्नई ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में जगह बना ली है. टीम के लिए कॉनवे और ऋतुराज ने शानदार बैटिंग की. ऋतुराज ने 79 रन बनाए. जबकि कॉनवे ने 87 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए वॉर्नर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
DC vs CSK Live Score: दिल्ली का 9वां विकेट गिरा
दिल्ली का 8वां विकेट ललित यादव के रूप में गिरा. वे 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तीक्षणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके ठीक बाद कुलदीप यादव भी आउट हो गए. कुलदीप खाता तक नहीं खोल सके. दिल्ली ने 19.4 ओवरों में 146 रन बनाए हैं.
DC vs CSK Live Score: दिल्ली ने 19 ओवरों में बनाए 146 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बनाए. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 78 रनों की जरूरत है. ललित यादव 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. नॉर्खिया अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
DC vs CSK Live Score: दिल्ली को लगा 7वां झटका
दिल्ली का 7वां विकेट गिरा. डेविड वॉर्नर 86 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ललित यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने 18.3 ओवरों में 144 रन बनाए हैं.
DC vs CSK Live Score: दिल्ली को जीत के लिए 81 रनों की जरूरत
दिल्ली ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 142 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 81 रनों की जरूरत है. ललित यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर 86 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)