DC vs CSK: दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, 77 रनों से दर्ज की शानदार जीत
DC vs CSK, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ के करीब पहुंच चुकी है. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 146 रन ही बना सकी. चेन्नई ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ में जगह बना ली है. टीम के लिए कॉनवे और ऋतुराज ने शानदार बैटिंग की. ऋतुराज ने 79 रन बनाए. जबकि कॉनवे ने 87 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए वॉर्नर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
दिल्ली का 8वां विकेट ललित यादव के रूप में गिरा. वे 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तीक्षणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके ठीक बाद कुलदीप यादव भी आउट हो गए. कुलदीप खाता तक नहीं खोल सके. दिल्ली ने 19.4 ओवरों में 146 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बनाए. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 78 रनों की जरूरत है. ललित यादव 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. नॉर्खिया अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
दिल्ली का 7वां विकेट गिरा. डेविड वॉर्नर 86 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ललित यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने 18.3 ओवरों में 144 रन बनाए हैं.
दिल्ली ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 142 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 81 रनों की जरूरत है. ललित यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर 86 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली का छठा विकेट गिरा. अमन खान 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली ने 16.1 ओवरों में 131 रन बनाए हैं. उसके लिए जीत हासिल करना बेहद मुश्किल हो गया है. दिल्ली को जीत के लिए 23 गेंदों में 93 रनों की जरूरत है.
दिल्ली कैपिटल्स 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 108 रनों की जरूरत है. डेविड वॉर्नर 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. अमन खान 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 114 रनों की जरूरत है. डेविड वॉर्नर 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. अमन खान 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने 3 विकेट लिए हैं. उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा. अक्षर पटेल 8 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दीपक चाहर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली ने 13.3 ओवरों में 109 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 39 गेंदों में 115 रनों की जरूरत है.
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 42 गेंदों में 117 रनों की जरूरत है. डेविड वॉर्नर 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 6 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली का चौथा विकेट गिरा. यश धुल 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा ने 2.5 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया है. टीम को जीत के लिए 55 गेंदों में 149 रनों की जरूरत है.
दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 152 रनों की जरूरत है. डेविड वॉर्नर अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. उन्होंने 33 गेंदों में 51 रन बनाए हैं. यश धुल 13 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
दिल्ली ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 23 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. यश धुल ने 11 गेंदों में 10 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 177 रनों की जरूरत है.
दिल्ली कैपिटल्स ने 7 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ने 19 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. यश धुल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली का तीसरा विकेट राइली रूसो के रूप में गिरा. वे दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए. रूसो खाता तक नहीं खोल सके. दिल्ली ने 4.5 ओवरों में 26 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा. फिलिप साल्ट 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दीपक चाहर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली को जीत के लिए 92 गेंदों में 198 रनों की जरूरत है. टीम ने 4.4 ओवरों में 26 रन बनाए हैं. वॉर्नर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 15 रन बनाए. वॉर्नर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. साल्ट ने 3 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 10 रनों की साझेदारी हो चुकी है. चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने 2 ओवरों में 7 रन देकर एक विकेट लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने 3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 9 रन बनाए. फिलिप साल्ट 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर ने भी 2 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. इस दौरान पृथ्वी महज 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तुषार देशपांडे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिलिप साल्ट 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. वॉर्नर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. कॉनवे 87 रन बनाकर आउट हुए. ऋतुराज ने 79 रन बनाए. शिवम दुबे 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली के लिए खलील अहमद, नॉर्खिया और चेतन सकारिया ने 1-1 विकेट लिया.
इनिंग्स ब्रेक.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 207 रन बनाए. धोनी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा ने 11 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा. वे 52 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए. अब महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई ने 18.3 ओवरों में 196 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. शिवम दुबे 9 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खलील अहमद ने आउट किया. अब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने मैदान में पहुंचे हैं. कॉनवे 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने 18 ओवरों में 195 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 179 रन बनाए. कॉनवे शतक की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने 48 गेंदों में 86 रन बनाए हैं. शिवम दुबे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 16 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 167 रन बनाए. डेवोन कॉनवे 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे ने 3 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. दिल्ली के लिए चेतन सकारिया ने 3 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया है.
चेन्नई का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा. वे 50 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए. ऋतुराज को सकारिया ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई ने 14.3 ओवरों में 141 रन बनाए हैं.
डेवोन कॉनवे ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. वे 33 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई का स्कोर 13.1 ओवरों में 133 रन हो चुका है. दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.
चेन्नई ने 13 ओवरों में 127 रन बनाए. डेवोन कॉनवे अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 32 गेंदों में 47 रन बनाए हैं. कॉनवे ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों की साझेदारी को दिल्ली का कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 12 ओवरों में 117 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 42 गेंदों में 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए हैं. डेवोन कॉनवे 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है.
चेन्नई ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 87 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 37 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. कॉनवे 23 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 ओवरों में 60 रन बनाए. ऋतुराज 25 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेवोन कॉनवे 29 रन बनाकर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया है. दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए. कॉनवे 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने 22 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 52 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दिल्ली का कोई भी गेंदबाज इस जोड़ी को नहीं तोड़ पाया है.
चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय साजेदारी पूरी की. चेन्नई का स्कोर 50 रन हो चुका है. टीम ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए हैं. कॉनवे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 ओवरों में 30 रन बनाए. ऋतुराज 10 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेवोन कॉनवे 8 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए तीसरा ओवर खलील ने किया. इसमें उन्होंने 11 रन दिए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ओवर में 6 रन बनाए. ऋतुराज 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉनवे अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. दिल्ली ने ललित यादव को दूसरा ओवर सौंपा है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए हैं. दिल्ली ने खलील अहमद को पहला ओवर सौंपा है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, यश धुल, अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्खिया
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पहले बॉलिंग के लिए मैदान में उतरेंगे. इस मुकाबले के लिए दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.
दिल्ली और चेन्नई के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. मैच की शुरुआत दोपहर 3.30 बजे से होगी.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
DC vs CSK, IPL 2023 Match 67, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 में आज सुपर सैटरडे है. यानी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने- सामने होंगी. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब चेन्नई के होम ग्राउंड पर ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो चेन्नई सुपर किंग्स ने बाज़ी मारी थी.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद ज़रूरी है. दरअसल, चेन्नई की टीम 15 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. हालांकि, सीधे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एमएस धोनी की टीम को इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है. वहीं अगर चेन्नई की टीम यह मैच हार जाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं होगी. लेकिन उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अब तक 28 बार भिड़ चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है.
जानिए किसकी होगी जीत
चेन्नई और दिल्ली के बीच एमएस धोनी की टीम का पलड़ा भारी है. हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलो में दिल्ली की टीम जिस तरह खेली है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वो चेन्नई का खेल बिगाड़ सकती है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी है. हालांकि, मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसो, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा और खलील अहमद.
चेन्नई सुपर किंग्स की की संभावित प्लेइंग इलेवन – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्णा.
यह भी पढ़ें-
IPL 2023: शेन वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स की बुरी हालत का पृथ्वी शॉ को ठहराया जिम्मेदार, जानिए क्या कहा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -