आज आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के बगैर मैदान पर उतरेगी. मैच से पहले अय्यर ने अपनी टीम की हौसलाअफजाईं करते हुए एक बेहद ही भावुक वीडियो ट्वीट किया है. श्रेयस और दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को उनका ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और वो जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


बता दें कि, 26 साल के अय्यर को पुणे में 23 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान जॉनी बेयरस्टॉ का शॉट रोकने के दौरान कंधे में चोट लग गयी थी. जिसके चलते वो इस साल आईपीएल से बाहर हो गए थे. हाल ही में उनके कंधे का सफल ऑपरेशन किया गया जिसके बारे में भी उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. अय्यर की जगह अब दिल्ली की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गयी है.


हर गेंद हर मैच में आपके साथ रहूंगा 


डियर दिल्ली के कैप्शन से इस वीडियो में श्रेयस कहते हैं, "डियर दिल्ली आज मैं आपके साथ इस टीम के प्रसंशक के तौर पर बात कर रहा हूं. हमें पता हैं ये आसान नहीं होगा. लेकिन हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है. हमें पता है आईपीएल कप उठाने के लिए हमारे पास सब कुछ है. हम एक टीम से भी बढ़कर हैं. हर गेंद हर मैच के दौरान आप मुझे अपने साथ कंधे से कंधा मिला खड़ा पायेंगे. मैं आपका सबसे बड़ा सपोर्टर हूं. मैं जोरदार तरीके से आपके लिए चीयर करुंगा. कम ऑन दिल्ली शोर मचाओं. आप सब को मेरा ढेर सारा प्यार- श्रेयस."



दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस से पहले श्रेयस के साथ एक लाईव वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग, साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स और अंजिक्य रहाणे उनके साथ बातचीत करते हुए दिखायी दे रहे हैं. पोंटिंग समेत सभी खिलाड़ी अय्यर से उनका हाल चाल पूछते हैं. जिसके बाद अय्यर सभी को अपना टूटा कंधा दिखाते हैं. इस दौरान वो थोड़ा भावुक हो जाते हैं और बताते हैं कि वो अपनी टीम को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं.



श्रेयस के कंधे का हुआ सफल ऑपरेशन 


हाल ही में श्रेयस के कंधे का सफल ऑपरेशन किया गया जिसके बारे में भी उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. श्रेयस ने अपने ट्वीट में लिखा, "ऑपरेशन सफल रहा है और मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ जल्द से जल्द वापसी करूंगा. आपकी शुभकामनाओं के लिये आभार."


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: हर्षल पटेल ने किया खुलासा- ये हैं गेंदबाजी के मुख्य हथियार


IPL 2021: धवन के साथ ओपनिंग करेंगे पृथ्वी शॉ, CSK के खिलाफ ऐसी होगी DC की Playing 11