DC vs GT IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतकीय साझेदारी निभाई थी. अक्षर ने मैच के बाद एक दिलचस्प बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत से क्या बात हुई और वे क्या सोच रहे थे. इस मुकाबले में दिल्ली ने रोमांचक अंदाज में 4 रनों से जीत दर्ज की.


दरअसल आईपीएल ने गुरुवार सुबह एक वीडियो शेयर किया. इसमें अक्षर पटेल गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षर ने बताया कि पंत मैच के दौरान गाना गा रहे थे. अक्षर ने कहा कि मैं ये सोचकर आया था कि स्पिनर्स को चार्ज करूंगा. लेकिन बात उलटी पड़ रही थी. लेकिन टाइम आउट के बाद वो (ऋषभ पंत) मार रहे थे और मेरे भी बल्ले से शॉट लग रहे थे. मैं काफी खुश हूं.


अक्षर ने कहा, ''आज बॉल मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रही थी. पहला कैच शुभमन का आया और दूसरा कैच साई सुदर्शन का आया, जो मैंने मिड ऑन पर गलती से छोड़ दिया. मिलर आए और राशिद भाई तोड़फोड़ बैटिंग कर रहे थे. लेकिन जब मिलर आउट हुए तो हमने लंबी सांस ली''


दिल्ली ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बनाए. इस दौरान अक्षर पटेल ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. पंत ने 43 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके जवाब में गुजरात की टीम 220 रन ही बना सकी. उसे रोमांचक मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


 






यह भी पढ़ें : Domestic Players Salary: IPL जितना पैसा घरेलू क्रिकेट में भी कमाएंगे खिलाड़ी? 1 करोड़ तक मिलेगी सैलरी