GT vs DC Match Prediction: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) आज (2 मई) रात आमने-सामने होंगी. पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति एकदम एक-दूजे से उलट है. गुजरात 8 में से 6 मैच जीतकर पहले पायदान पर और दिल्ली 8 में से 6 मैच गंवाकर आखिरी स्थान पर है. आज के मैच में गुजरात की जीत उसे प्लेऑफ की दहलीज़ तक पहुंचा देगी और दिल्ली की हार उसे करीब-करीब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी. ऐसे में आज के मैच में दिल्ली की टीम अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आने वाली है.
दिल्ली को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो इस मुकाबले में अपना सबकुछ झोंकना भी होगा. हालांकि पूरा दमखम लगाने के बाद भी दिल्ली के लिए गुजरात पर जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. दरअसल, गुजरात की टीम का लगभग हर खिलाड़ी लय में नजर आ रहा है. यह टीम लगातार जीत भी दर्ज कर रही है. उधर, दिल्ली के आधे खिलाड़ी लय में नहीं है और टीम का आत्मविश्वास भी गर्त में नजर आ रहा है. फिर, अब तक IPL में इन दोनों टीमों के बीच जो दो मुकाबले हुए हैं, उन दोनों मैचों में भी दिल्ली को हार ही मिली है. IPL 2022 में टाइटंस ने दिल्ली को 14 रन से हराया था और इस सीजन में 4 अप्रैल को हुए मैच में टाइटंस 11 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत गई थी.
क्या इस बार उलटफेर कर पाएगी दिल्ली?
यह मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं. पिछले 3-4 मैचों से दिल्ली की टीम में लगातार सुधार देखा गया है. पहले इस टीम की केवल गेंदबाजी अच्छी हो रही थी और बल्लेबाजी में वॉर्नर के अलावा सभी फ्लॉप हो रहे थे. अब बल्लेबाजी में भी कुछ खिलाड़ियों ने हाथ खोले हैं. फिल साल्ट और मिचेल मार्श ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े थे. अक्षर पटेल ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. ऐसे में अगर दिल्ली की बल्लेबाजी इस मैच में चल जाती है तो बाकी काम गेंदबाज पूरा कर सकते हैं.
क्या है दिल्ली की मजबूती और कमजोर कड़ी?
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत है. एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार और ईशांत शर्मा तेज गेंदबाजी में अपना काम बखूबी कर रहे हैं. स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ठीक-ठाक रहे हैं. लेकिन टीम के लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी परेशानी है. खासकर टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो रहा है. मनीष पांडे, सरफराज खान, प्रियम गर्ग और रिपल पटेल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. वैसे, टॉप ऑर्डर में भी अनियमितता है.
गुजरात टाइटंस की क्या है ताकत?
गुजरात टाइटंस की टीम काफी संतुलित है. इस टीम की ताकत भी गेंदबाजी है. मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोस लिटिल और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी में अपनी-अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं. स्पिन जोड़ी राशिद और नूर अहमद भी प्रभावी रहे हैं. बल्लेबाजी में भी टीम कहीं से भी कमजोर नहीं है. शुभमन गिल, डेविड मिलर, विजय शंकर लगातार रन बना रहे हैं. राहुल तेवतिया भी जरूरत पड़ने पर अपना योगदान देते रहे हैं. हालांकि टीम हर बार अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं रही है. रिद्धिमान साहा इस सीजन आउट ऑफ फॉर्म हैं. हार्दिक पांड्या भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...