DC vs GT: सांसें रोक देने वाले मैच में दिल्ली की जीत, अंतिम गेंद पर हारी गुजरात; मिलर-राशिद की पारी पर फिरा पानी
DC vs GT IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 220 रन ही बना सकी. मिलर ने 55 और राशिद ने 21 रन बनाए.
LIVE
![DC vs GT: सांसें रोक देने वाले मैच में दिल्ली की जीत, अंतिम गेंद पर हारी गुजरात; मिलर-राशिद की पारी पर फिरा पानी DC vs GT: सांसें रोक देने वाले मैच में दिल्ली की जीत, अंतिम गेंद पर हारी गुजरात; मिलर-राशिद की पारी पर फिरा पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/24/f6b88368851a6e04c163ac7a8982bf231713963375418143_original.jpg)
Background
Delhi Capitals vs Gujarat Titans: आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले अहमदाबाद में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की टीमें भिड़ चुकी हैं.
आईपीएल 2024 में जब अहमदाबाद में दिल्ली और गुजरात का आमना सामना हुआ था तो शुभमन गिल की टीम सिर्फ 89 रनों पर सिमट गई थी और ऋषभ पंत की टीम ने बेहद आसानी से मुकाबला जीत लिया था. जैक फ्रेजर मैकगर्क के आने से दिल्ली की टीम काफी खूंखार दिख रही है. प्रैक्टिस में दिल्ली के मैदान पर मैकगर्क आसानी से छक्के लगा रहे हैं. ऐसे में वह मैच में भी कहर ढा सकते हैं.
मिचेल मार्श के अलावा दिल्ली के लिए पिछले मैच में इशांत शर्मा भी नहीं खेल सके थे. हालांकि, मंगलवार को इशांत प्रैक्टिस करते नजर आए. हालांकि, इशांत आज का मैच खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच से ठीक पहले ही लिया जाएगा. वहीं एनरिक नॉर्टजे की खराब फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है.
गुजरात ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था. ऐसे में आज वे बिना किसी बदलाव के ही उतर सकते हैं. अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, नूर अहमद और राशिद खान उनके विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. ऐसे में मैथ्यू वेड को आज भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार/कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर- पृथ्वी शॉ
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वारियर.
DC vs GT Full Highlights: दिल्ली ने गुजरात को 4 रन से हराया
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. हालांकि, अंत में दिल्ली ने 4 रनों से जीत दर्ज की. गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे. पहले दो गेंद में दो चौके पड़े. फिर चार गेंद में गुजरात को सिर्फ 11 रन बनाने थे. हालांकि, राशिद खान उसके बाद छह रन ही बना सके. 220 रन बनाने के बाद गुजरात को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 23 गेंद में 55 और राशिद खान ने 11 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए. हालांकि, ये दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली के लिए रसिख सलाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
DC vs GT Live Score: साई किशोर आउट, 6 गेंद में चाहिए 19 रन
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर रसिख सलाम ने साई किशोर को आउट किया. हालांकि, इस ओवर में 18 रन आए. अब गुजरात को जीत के लिए 6 गेंद में 19 रन बनाने हैं. राशिद खान क्रीज पर हैं.
DC vs GT Live Score: डेविड मिलर आउट
18वें ओवर में मुकेश कुमार ने डेविड मिलर को आउट कर दिल्ली की जीत लगभग पक्की कर दी है. मिलर 23 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए. 18 ओवर में गुजरात का स्कोर 7 विकेट पर 188 रन हो गया है. गुजरात को अब 12 गेंद में जीत के लिए 37 रन बनाने हैं.
DC vs GT Live Score: नॉर्टजे के ओवर में आए 24 रन
17वां ओवर एनरिक नॉर्टजे करने आए. इस ओवर में डेविड मिलर ने 24 रन मारे. 17 ओवर में गुजरात का स्कोर 6 विकेट पर 176 रन हो गया है. मिलर ने सिर्फ 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. वह 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.
DC vs GT Live Score: कुलदीप ने तेवतिया को भेजा पवेलियन
16वें ओवर की अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव ने राहुल तेवतिया को आउट कर दिया. गुजरात का स्कोर 6 विकेट पर 152 रन है. गुजरात को अब 24 गेंद में जीत के लिए 73 रन बनाने हैं. हालांकि, अभी डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)