DC vs GT: सांसें रोक देने वाले मैच में दिल्ली की जीत, अंतिम गेंद पर हारी गुजरात; मिलर-राशिद की पारी पर फिरा पानी
DC vs GT IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 220 रन ही बना सकी. मिलर ने 55 और राशिद ने 21 रन बनाए.
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. हालांकि, अंत में दिल्ली ने 4 रनों से जीत दर्ज की. गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने थे. पहले दो गेंद में दो चौके पड़े. फिर चार गेंद में गुजरात को सिर्फ 11 रन बनाने थे. हालांकि, राशिद खान उसके बाद छह रन ही बना सके. 220 रन बनाने के बाद गुजरात को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 23 गेंद में 55 और राशिद खान ने 11 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए. हालांकि, ये दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली के लिए रसिख सलाम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर रसिख सलाम ने साई किशोर को आउट किया. हालांकि, इस ओवर में 18 रन आए. अब गुजरात को जीत के लिए 6 गेंद में 19 रन बनाने हैं. राशिद खान क्रीज पर हैं.
18वें ओवर में मुकेश कुमार ने डेविड मिलर को आउट कर दिल्ली की जीत लगभग पक्की कर दी है. मिलर 23 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए. 18 ओवर में गुजरात का स्कोर 7 विकेट पर 188 रन हो गया है. गुजरात को अब 12 गेंद में जीत के लिए 37 रन बनाने हैं.
17वां ओवर एनरिक नॉर्टजे करने आए. इस ओवर में डेविड मिलर ने 24 रन मारे. 17 ओवर में गुजरात का स्कोर 6 विकेट पर 176 रन हो गया है. मिलर ने सिर्फ 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. वह 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.
16वें ओवर की अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव ने राहुल तेवतिया को आउट कर दिया. गुजरात का स्कोर 6 विकेट पर 152 रन है. गुजरात को अब 24 गेंद में जीत के लिए 73 रन बनाने हैं. हालांकि, अभी डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद हैं.
16वें ओवर में रसिख सलाम ने शाहरुख खान को आउट कर दिया. ऋषभ पंत ने शाहरुख का कैच पकड़ा. शाहरुख पांच गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए. अब 15 ओवर में गुजरात का स्कोर 5 विकेट पर 147 रन है. गुजरात को 30 गेंद में जीत के लिए 78 रन बनाने हैं. मिलर और तेवतिया क्रीज पर हैं.
14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 4 विकेट पर 139 रन हो गया है. मुकेश कुमार ने 15वां ओवर किया और इसमें कुल 12 रन आए. गुजरात को अब 36 गेंद में जीत के लिए 86 रन बनाने हैं.
13वें ओवर में रसिख सलाम ने साई सुदर्शन को आउट कर गुजरात को चौथा झटका दिया. सुदर्शन 39 गेंद में 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. गुजरात को अब 42 गेंद में जीत के लिए 98 रन बनाने हैं. डेविड मिलर और शाहरुख खान क्रीज पर हैं. गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 127 रन है.
12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 119 रन हो गया है. साई सुदर्शन 36 गेंद में 64 रन पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 7 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. साथ में डेविड मिलर चार गेंद में सात रन पर हैं. गुजरात को अब 48 गेंद में जीत के लिए 106 रन बनाने हैं.
11वें ओवर में अक्षर पटेल ने गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका दिया. उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई को सिर्फ एक रन पर चलता किया. उमरजई का मैकगर्क ने शानदार कैच लपका. हालांकि, इसके बावजूद इस ओवर में 11 रन आ गए. 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 109 रन हो गया है. सुदर्शन 32 गेंद में 59 पर पहुंच गए हैं.
10वें ओवर में कुलदीप यादव ने रिद्धिमान साहा को आउट कर दिया. साहा 25 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, दूसरे छोर पर साई सुदर्शन शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया. सुदर्शन 29 गेंद में 50 रनों पर हैं. वह अब तक 7 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 98 रन है.
9 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 92 रन है. रिद्धिमान साहा 23 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों पर हैं. वहीं सुदर्शन 26 गेंद में 46 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 7 चौके और एक छक्का आया है.
आठवां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर में आठ रन आए. 8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 79 रन है. रिद्धिमान साहा 22 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों पर हैं. वहीं सुदर्शन 21 गेंद में 34 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 5 चौके और एक छक्का आया है. गुजरात को अब 72 गेंद में जीत के लिए 146 रन बनाने हैं.
सातवां ओवर अक्षर पटेल ने किया. इस ओवर में सिर्फ चार रन आए. 7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 71 रन है. रिद्धिमान साहा 20 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रनों पर हैं. वहीं सुदर्शन 17 गेंद में 28 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 4 चौके और एक छक्का आया है.
छठा ओवर मुकेश कुमार ने किया. इस ओवर में सात रन आए. नॉर्टजे ने एक आसान सा चौका छोड़ा. 6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 67 रन है. रिद्धिमान साहा 15 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों पर हैं. वहीं सुदर्शन 16 गेंद में 27 रन पर हैं. उनके बल्ले से अब तक 4 चौके और एक छक्का आया है. दोनों के बीच 27 गेंद में 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पांचवां ओवर करने आए रसिख सलाम. इस ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने साई सुदर्शन का कैच टपका दिया. फिर बाकी पांच गेंद में 10 रन आए. 5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 60 रन हो गया है. साहा 12 गेंद में 31 और सुदर्शन 13 गेंद में 22 रनों पर खेल रहे हैं.
4 ओवर में ही गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 50 रन हो गया है. गिल के आउट होने का कोई फर्क नहीं पड़ा है. रिद्धिमान साहा 10 गेंद में 26 और साई सुदर्शन 9 गेंद में 17 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 15 गेंद में 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
तीसरे ओवर में खलील अहमद ने 17 रन डे डाले. रिद्धिमान साहा ने इस ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाया. 3 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 41 रन हो गया है. साहा 14 गेंद में 26 रनों पर हैं. सुदर्शन तीन गेंद में आठ रन पर हैं.
दूसरे ओवर में भले ही शुभमन गिल का विकेट आया, लेकिन साथ में 15 रन भी आए. 2 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. साई सुदर्शन दो गेंद में सात और रिद्धिमान साहा पांच गेंद में 10 रन पर हैं.
दूसरे ओवर में एनरिक नॉर्टजे ने गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका दिया. उन्होंने शुभमन गिल को कैच आउट किया. गिल पांच गेंद में छह रन बनाकर पवेलियन लौटे. गुजरात के सामने 225 रनों का लक्ष्य है.
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में 9 रन बना लिए. खलील अहमद पर शुभमन गिल ने चौके के साथ शुरुआत की. अब गुजरात को 114 गेंद में 216 रन बनाने हैं.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बनाए. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में 88 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले. वहीं अक्षर पटेल ने 43 गेंद में 66 रनों की पारी खेली. पटेल के बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. पंत और पटेल ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की. अंत में ट्रस्टन स्टब्स सात गेंद में 26 रनों पर नाबाद लौटे.
19वां ओवर रवि साई किशोर करने आए. इस ओवर में ट्रस्टन स्टब्स ने दो चौके और दो छक्के जड़े. ओवर में हालांकि, 22 रन ही आए. 19 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 193 रन है. पंत 58 और स्टब्स 26 रन पर हैं.
ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर 34वीं गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ा. वह अब तक 4 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 171 रन हो गया है.
17वें ओवर की अंतिम गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा. अक्षर पटेल नूर अहमद पर दो छक्के जड़ने के बाद बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. अक्षर पटेल ने 43 गेंद में 66 रन बनाए. उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 157 रन है.
16वें ओवर में मोहित शर्मा ने 16 रन दिए. ऋषभ पंत ने इस ओवर में 2 छक्के जड़े. 16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 143 रन है. अक्षर पटेल ने 39 गेंद में 53 और ऋषभ पंत 30 गेंद में 47 रनों पर हैं. दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 127 रन है. अक्षर पटेल ने 37 गेंद में इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. वहीं ऋषभ पंत 26 गेंद में 34 रनों पर हैं. दोनों के बीच 83 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 120 रन है. अक्षर पटेल 33 गेंद में 45 रनों पर हैं. वहीं ऋषभ पंत 24 गेंद में 32 रन पर हैं. पटेल तीन चौके और दो छक्का लगा चुके हैं. वहीं पंत ने 4 चौके और एक छक्का लगाया है.
ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बीच 38 गेंद में 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं 12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 105 रन है. अक्षर पटेल 27 गेंद में 33 रनों पर हैं. वहीं ऋषभ पंत 18 गेंद में 30 रन पर हैं. पटेल तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं पंत ने 4 चौके और एक छक्का लगाया है.
11 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 93 रन हो गया है. अक्षर पटेल और ऋषभ पंत राशिद खान और नूर अहमद को अच्छे से खेल रहे हैं. दिल्ली के रनों की रफ्तार भी तेज हो गई है. अक्षर पटेल 25 गेंद में 31 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं ऋषभ पंत 14 गेंद में 20 रन पर हैं.
10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 80 रन हो गया है. अक्षर पटेल और ऋषभ पंत राशिद खान और नूर अहमद को अच्छे से खेल रहे हैं. दिल्ली के रनों की रफ्तार भी तेज हो गई है. अक्षर पटेल 23 गेंद में 26 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं ऋषभ पंत 10 गेंद में 12 रन पर हैं.
9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 68 रन हो गया है. अक्षर पटेल 19 गेंद में 19 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं ऋषभ पंत आठ गेंद में सात रन पर हैं. अक्षर एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं पंत ने अभी एक चौका लगाया है.
आठवें ओवर में राशिद खान पर अक्षर पटेल ने गगनचुंबी छक्का जड़ा. राशिद के इस ओवर में कुल 10 रन आए. 8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन हो गया है. अक्षर पटेल 17 गेंद में 17 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं पंत अभी एक रन पर हैं.
तूफानी शुरुआत के बाद दिल्ली की पारी एकदम से लड़खड़ा गई है. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन है. अक्षर पटेल 12 गेंद में आठ और कप्तान ऋषभ पंत तीन गेंद में शून्य पर खेल रहे हैं.
छठे ओवर में संदीप वॉरियर ने दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका दिया. संदीप वॉरियर ने शाई होप को भी कैच आउट कराया. होप का राशिद खान ने शानदार कैच लपका. वह छह गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. संदीप का यह तीसरा विकेट रहा. 6 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 44 रन रहा.
5ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन है. शाई होप चार गेंद में पांच और अक्षर पटेल पांच गेंद में तीन रन पर हैं. दोनों अभी संभलकर खेल रहे हैं.
चौथे ओवर में संदीप वॉरियर ने दिल्ली कैपिटल्स को दो बड़े झटके दिए. संदीप ने पहले जैक फ्रेजर मैकगर्क को आउट किया और फिर पृथ्वी शॉ को चलता किया. मैकगर्क 23 और शॉ 11 रन बनाकर आउट हुए. 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 36 रन है.
चौथे ओवर में संदीप वॉरियर ने दिल्ली कैपिटल्स को दो बड़े झटके दिए. संदीप ने पहले जैक फ्रेजर मैकगर्क को आउट किया और फिर पृथ्वी शॉ को चलता किया. मैकगर्क 23 और शॉ 11 रन बनाकर आउट हुए. 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 36 रन है.
चौथे ओवर में संदीप वॉरियर ने दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका दिया. जैक फ्रेजर मैकगर्क छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. वह 14 गेंद में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दिल्ली ने 35 रनों पर पहला विकेट गंवाया.
3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 34 रन हो गया है. जैक फ्रेजर मैकगर्क 13 गेंद में 23 और पृथ्वी शॉ पांच गेंद में 10 रन पर हैं. मैकगर्क दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं शॉ ने दो चौके जड़े हैं.
गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में मैकगर्क ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. दो ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 22 रन हो गया है. जैक फ्रेजर मैकगर्क 11 गेंद में 17 और पृथ्वी शॉ दो गेंद में पांच रन पर हैं.
गुजरात के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने पहला ओवर किया. इस ओवर में दो चौके समेत कुल 10 रन आए. जैक फ्रेजर मैकगर्क चार गेंद में पांच और पृथ्वी शॉ दो गेंद में पांच रन पर हैं. दोनों ने एक-एक चौका जड़ा.
शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर
सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा और संदीप वारियर
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स पहले बैटिंग करेगी. यह शुभमन गिल का 100वां आईपीएल मैच है. डेविड वॉर्नर आज नहीं खेल रहे हैं. वहीं ललित यादव को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
बैकग्राउंड
Delhi Capitals vs Gujarat Titans: आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. इस सीजन दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले अहमदाबाद में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की टीमें भिड़ चुकी हैं.
आईपीएल 2024 में जब अहमदाबाद में दिल्ली और गुजरात का आमना सामना हुआ था तो शुभमन गिल की टीम सिर्फ 89 रनों पर सिमट गई थी और ऋषभ पंत की टीम ने बेहद आसानी से मुकाबला जीत लिया था. जैक फ्रेजर मैकगर्क के आने से दिल्ली की टीम काफी खूंखार दिख रही है. प्रैक्टिस में दिल्ली के मैदान पर मैकगर्क आसानी से छक्के लगा रहे हैं. ऐसे में वह मैच में भी कहर ढा सकते हैं.
मिचेल मार्श के अलावा दिल्ली के लिए पिछले मैच में इशांत शर्मा भी नहीं खेल सके थे. हालांकि, मंगलवार को इशांत प्रैक्टिस करते नजर आए. हालांकि, इशांत आज का मैच खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला मैच से ठीक पहले ही लिया जाएगा. वहीं एनरिक नॉर्टजे की खराब फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है.
गुजरात ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था. ऐसे में आज वे बिना किसी बदलाव के ही उतर सकते हैं. अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, नूर अहमद और राशिद खान उनके विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. ऐसे में मैथ्यू वेड को आज भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार/कुमार कुशाग्र, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर- पृथ्वी शॉ
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वारियर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -