DC vs GT Interesting Facts: IPL में आज (2 मई) गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगभग 'करो या मरो' वाली स्थिति होगी. दरअसल, दिल्ली की टीम इस सीजन में अब तक 6 मैच गंवा चुकी है. एक और हार उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते करीब-करीब बंद कर देगी. ऐसे में आज के मैच में दिल्ली की टीम अपना पूरा दमखम लगाने वाली है. यानी आज का मुकाबला जबरदस्त होने वाला है. कुछ अन्य आंकड़े भी हैं जो इस मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं. यह आंकड़े क्या हैं, यहां जानें...



  • गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के सामने रन नहीं बना पाते हैं. वह कुलदीप की 16 गेंदों पर महज 14 रन और अक्षर की 17 गेंदों पर 18 रन बना पाए हैं.

  • टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की सबसे ज्यादा धुनाई डेविड वॉर्नर ने की है. वॉर्नर ने मोहित की 55 गेंदों पर 100 रन बनाए हैं. 

  • डेविड वॉर्नर और मोहम्मद शमी के बीच बल्ले और गेंद से अच्छी टक्कर देखने को मिलती है. 10 टी20 मैचों में वॉर्नर ने शमी के खिलाफ 107 रन बनाए हैं और शमी ने इस दौरान दो बार वॉर्नर को पवेलियन भेजा है.

  • डेविड वॉर्नर लेग स्पिनर के खिलाफ जमकर रन उगल रहे हैं. IPL 2020 से अब तक लेग स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 140 रहा है.

  • दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के लिए इस IPL में कलाई के स्पिनर्स बड़ी चुनौती रहे हैं. इस तरह की शैली वाले स्पिनर्स ने दिल्ली के खिलाफ 14 के बॉलिंग एवरेज से 16 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में गुजरात के राशिद और नूर अहमद आज दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं.

  • दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस सीजन डेथ ओवर्स में गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह आखिरी ओवर्स में 32.50 की औसत और 171 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

  • गुजरात टाइटंस के अफगानी स्पिनर नूर अहमद इस IPL में 11 से 20वें ओवर के बीच महज 6.67 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लूटा रहे हैं. इस फेज़ में उनका गेंदबाजी औसत (8.75) भी लाजवाब रहा है.


यह भी पढ़ें...


RCB vs LSG: 'यहां पहले बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण रहा', लखनऊ की मुश्किल पिच पर बहुत कुछ बोले RCB के कप्तान