DC vs KKR Match Prediction: IPL में आज (20 अप्रैल) रात कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर काबिज़ है, वहीं दिल्ली की टीम सबसे आखिरी स्थान पर है. ऐसे में यह दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी. 


कोलकाता के लिए इस IPL सीजन की शुरुआत बेहतर रही थी. उसने एक मैच में मिली करीबी हार के बाद दो मुकाबले लगातार जीते थे. इसके बाद पिछले दो मैचों में इस टीम को बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा है. उधर, दिल्ली के लिए तो यह सीजन अब तक बेहद खराब साबित हुआ है. दिल्ली की टीम ने इस सीजन के अपने पांचों मुकाबले गंवाए हैं. यह टीम IPL 2023 की अपनी पहली जीत के इंतजार में है.


दिल्ली को तोड़ना है हार का सिलसिला
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब इस IPL में 'अब नहीं तो कब' वाली स्थिति बन चुकी है. अगर आज के मैच में भी उसे हार का सामना करना पड़ता है तो वह प्लेऑफ की रेस में काफी पिछड़ जाएगी. ऐसे में यह टीम हर हाल में हार का यह सिलसिला इस मैच में तोड़ना चाहेगी. दिल्ली के लिए उसकी बल्लेबाजी सबसे बड़ी मुसीबत बनी है. वॉर्नर के अलावा कोई भी खिलाड़ी नियमित प्रदर्शन नहीं कर पाया है. ऐसे में अगर दिल्ली को जीतना है तो बल्लेबाजों को बेहतर खेलना होगा. बाकी इस टीम की गेंदबाजी में ज्यादा कमी नहीं दिखाई दी है.


जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी कोलकाता
पिछले दो मैच बैक टू बैक गंवा चुकी कोलकाता के लिए उसकी गेंदबाजी परेशानी का सबब बनी हुई है. इस टीम के गेंदबाज खूब रन लुटा रहे हैं. हालांकि KKR की बल्लेबाजी अच्छी लय में है. वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने इस IPL में अपनी अच्छी छाप छोड़ी है. अगर कोलकाता को जीत की पटरी पर लौटना है तो उसके गेंदबाजों को आगे आना होगा.


आज कौन मारेगा बाज़ी?
कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा इस मैच में कुछ हद तक हावी नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की तुलना में इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. बल्लेबाजी में जहां वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा का बल्ला आग उगल रहा है तो रिंकू, रसेल और शार्दुल भी धमाका मचा चुके हैं. इस टीम के पास स्पिन अटैक भी बेहतर है. महज तेज गेंदबाजों को अच्छी लय में आने की जरूरत है. फिर इस टीम में अंतिम गेंद तक लड़ने का जज्बा भी नजर आया है.


उधर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मुकाबलों में हताश नजर आई है. टीम में जोश, जुनून और जीत का जज्बा नदारद रहा है. इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन फिलहाल वॉर्नर को छोड़कर सभी बेरंग नजर आए हैं. गेंदबाज तो फिर भी औसत प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में संभवः है कि दिल्ली की टीम को आज के मैच में भी हार का सामना करना पड़े.


यह भी पढ़ें...


Sourav Ganguly: 'इससे ज्यादा बुरा क्या होगा, अब सिर्फ...', पांचों मैच गंवा चुकी दिल्ली कैपिटल्स के लिए सौरव गांगुली का बयान