DC vs LSG Live, IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) रविवार को वानखड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस दौरान दोनों ही टीम जीत हासिल कर प्लेऑफ में खुद का दावा और ज्यादा मजबूत करने के लिए इस मुकाबले को जीतना चाहेगी. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों ही टीम कौन से खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी. 


पिच रिपोर्ट 


ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मदद रहती है. इसके अलावा रात के समय ओस का भी असर देखने को मिलता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद करेगी. 


खलील की चोट है चिंता है विषय 


दिल्ली के लिए सबसे बड़ी समस्या खलील अहमद की चोट है. वो पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. हालांकि चेतन साकरिया ने उस मैच में अच्छा किया था. ऐसे में उन्हें एक बार फिर से मौका मिल सकता है. 


संभावित XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया


लखनऊ में बदलाव की संभावना नहीं


लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की थी. ऐसे में वो इस मैच में टीम में कोई और बदलाव नहीं करना चाहेंगे. 


संभावित XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई


लखनऊ की टीम के पास है मौका 


हालिया फॉर्म को देखते हुए इस मैच में लखनऊ के पास एक बार फिर से जीत हासिल करने का मौका है. उन्होंने दिल्ली को पिछली बार भी हराया था. 


यह भी पढ़ें- 


GT vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन


Punjab Kings fast bowler Arshdeep: इंग्लैंड का ये दिग्गज हुआ अर्शदीप का फैन, बताया- क्यों हो रहे हैं वो लगातार सफल