Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 4 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 77 और दीपक हुड्डा ने 6 चौके और एक छक्के के साथ 52 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए. 


इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम को क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 42 रन जोड़े. डिकॉक 13 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने कैच आउट कराया. 


इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए दीपक हुड्डा. दीपर और राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी की. राहुल ने 51 गेंदों में 77 और दीपक ने 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई. राहुल ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं दीपक ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा. अंत में मार्कस स्टोइनिस 16 गेंदों में 17 और क्रुणाल पांड्या छह गेंदों में 9 रनों पर नाबाद लौटे. 


यह भी पढ़ें-


एक ओवर में 8 छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज़ की इंग्लैंड टीम में होगी वापसी, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच


DC vs LSG: केएल राहुल ने जीता टॉस, लखनऊ से आवेश खान बाहर; ऐसी है दिल्ली की प्लेइंग इलेवन