DC vs LSG Score Live: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की रोमांचक जीत, लखनऊ को 19 रनों से हराया

DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को अरुण जेटली स्टेडियम में 19 रनों से हरा दिया. उसके लिए पोरेल और स्टब्स ने दमदार अर्धशतक लगाए.

एबीपी लाइव Last Updated: 14 May 2024 11:34 PM
DC vs LSG Live Score: दिल्ली ने 19 रनों से दर्ज की जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हरा दिया है. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की टीम 189 रन ही बना पाई. यह दिल्ली का आखिरी लीग मैच था. उसने 14 मैच खेले हैं और 7 जीते हैं. वहीं 7 मैच हारे हैं. दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने 58 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. स्टब्स ने नाबाद 57 रन बनाए. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 61 रनों की पारी खेली. अरशद खान ने नाबाद 58 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 5 छक्के लगाए.


दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है. अब सब कुछ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. इसके साथ ही उसका नेट रन रेट भी मायने रखेगा.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 23 रनों की जरूरत

लखनऊ को जीत के लिए 6 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है. अरशद खान 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. नवीन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने रसिख को आखिरी ओवर सौंपा है.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ को नौवां झटका, रवि बिश्नोई आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स का नौवां विकेट गिरा. रवि बिश्नोई 2 रन बनाकर रन आउट हुए. उन्हें फ्रेजर ने रन आउट कर दिया. दिल्ली जीत से महज 1 विकेट दूर है. अब नवीन उल हक बैटिंग करने पहुंचे हैं.


लखनऊ को जीत के लिए 9 गेंदों में 26 रनों की जरूरत है.

LSG vs DC Live Score: लखनऊ के लिए अरशद का दमदार अर्धशतक

लखनऊ के लिए अरशद खान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 26 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. अरशद ने 5 छक्के और 3 चौके लगाए हैं. लखनऊ जीत के काफी करीब है. लेकिन उसके पास विकेट नहीं हैं.


लखनऊ ने 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा आठवां झटका, युधवीर सिंह आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स का आठवां विकेट गिरा. युधवीर सिंह 7 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खलील अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 17 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 167 रन बनाए हैं. अरशद खान 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ को जीत के लिए 60 रनों की जरूरत

लखनऊ को जीत के लिए 24 गेंदों में 60 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए हैं. अरशद खान 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. युधवीर सिंह 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं.

LSG vs DC Live Score: लखनऊ को 7वां झटका, क्रुणाल आउट

लखनऊ का 7वां विकेट गिरा. क्रुणाल पांड्या 18 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ के लिए जीत का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ ने 14 ओवरों में बनाए 128 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बना लिए हैं. क्रुणाल पांड्या 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. अरशद खान 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

LSG vs DC Live Score: लखनऊ को लगा छठा झटका, निकोलस पूरन आउट

लखनऊ को बड़ा झटका लगा है. टीम के लिए अच्छी बैटिंग कर रहे निकोलस पूरन आउट हो गए हैं. वे 27 गेंदों में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पूरन ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्हें मुकेश कुमार ने आउट किया. लखनऊ ने 11.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए हैं.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 100 रनों के पार

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 11 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए. निकोलस पूरन 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 108 रनों की जरूरत है.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ ने 9 ओवरों में बनाए 85 रन

लखनऊ ने 9 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बनाए. निकोलस पूरन 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 124 रनों की जरूरत है. दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 1-1 विकेट लिया है. 

DC vs LSG Live Score: लखनऊ को पांचवां झटका. बडोनी 6 रन बनाकर आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स पूरी तरह से बैकफुट पर है. टीम का पांचवां विकेट गिरा. आयुष बडोनी 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रिस्टन स्टब्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 7.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 71 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 138 रनों की जरूरत है.

LSG vs DC Live Score: लखनऊ के लिए पूरन की दमदार बैटिंग

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 59 रन बनाए. निकोलस पूरन 11 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. आयुष बडोनी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को जीत के लिए 150 रनों की जरूरत है.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ को चौथा झटका, हुड्डा जीरो पर आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स का चौथा विकेट गिरा. दीपक हुड्डा जीरो पर आउट हुए. उन्हें ईशांत शर्मा ने बोल्ड कर दिया. लखनऊ की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है. उसने अभी तक 4.1 ओवरों में 44 रन बनाए हैं.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ को तीसरा झटका, स्टोइनिस 5 रन बनाकर आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स का तीसरा विकेट गिरा. मार्कस स्टोइनिस 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. स्टोइनिस को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 3.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 24 रन बनाए हैं.

LSG vs DC Live Score: लखनऊ को दूसरा झटका, डीकॉक आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स का दूसरा विकेट गिरा. डीकॉक 8 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. डीकॉक को ईशांत शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 24 रन बनाए हैं.

DC vs LSG Live Score: लखनऊ ने 2 ओवरों में बनाए 12 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए. डीकॉक 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को ईशांत ने शर्मा ने एक विकेट दिलाया है. 

DC vs LSG Live Score: पहले ओवर में आए 7 रन और एक विकेट

इशांत शर्मा ने पारी का पहला ओवर किया. केएल राहुल इस ओवर में कैच आउट हो गए, उन्होंने 3 गेंद में 5 रन बनाए. क्रीज़ पर आए नए बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस हैं. उनके साथ डी कॉक 2 गेंद में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs LSG Live Score: केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट

इशांत शर्मा ने पहला ओवर किया. ओवर की 5वीं गेंद पर इशांत ने केएल राहुल को मुकेश कुमार के हाथों आउट करवा दिया. राहुल ने 3 गेंद में 5 रन बनाए.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली ने दिया 209 रनों का लक्ष्य, पोरेल-स्टब्स का अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 33 गेंदों में 58 रन बनाए. इस दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 57 रन बनाए. उन्होंने 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के लगाए. अक्षर पटेल 14 रन बनाकर नाबाद रहे. शाई होप ने 38 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 33 रनों की पारी खेली. इस तरह दिल्ली ने 208 रन बनाए.


लखनऊ के लिए नवीन ने 2 विकेट लिए. अरशद और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली के लिए स्टब्स का दमदार अर्धशतक

स्टब्स ने दमदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 23 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए हैं.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली ने 18 ओवरों में बनाए 175 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 18 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बना लिए हैं. स्टब्स 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली को चौथा झटका, ऋषभ पंत आउट

दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा. ऋषभ पंत 23 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नवीन-उल-हक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब अक्षर पटेल बैटिंग करने पहुंचे हैं.

DC vs LSG Live Score: स्टब्स ने अरशद को धोया

लखनऊ के लिए 16वां ओवर काफी महंगा रहा. अरशद खान ने 18 रन दे दिए. स्टब्स ने एक छक्का और 2 चौके लगाए. वे 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए हैं. 

DC vs LSG Live Score: धीमी पड़ी रनों की रफ्तार

दिल्ली के रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. टीम ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 136 रन बनाए हैं. पंत 19 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टब्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली ने 14 ओवरों में बनाए 132 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 16 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टब्स 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 21 रनों की साझेदारी हुई है.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली ने 12 ओवरों में बनाए 115 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए. ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स को नवीन, बिश्नोई और अरशद ने 1-1 विकेट दिलाया है.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली को तीसरा झटका, पोरेल आउट

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा. अभिषेक पोरेल 58 रनों की शानदार पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. पोरेल को नवीन-उल-हक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली का स्कोर 100 रनों के पार

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 106 रन बनाए हैं. अभिषेक पोरेल 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs LSG Live Score: दिल्ली को दूसरा झटका, होप आउट

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा. शाई होप 27 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. होप को रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली ने 8.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन नबाए हैं.

DC vs LSG Live Score: पोरेल ने जड़ा दमदार अर्धशतक

अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. वे 22 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. पोरेल ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. शाई होप 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए हैं. 

DC vs LSG Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे पोरेल

दिल्ली कैपिटल्स ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बना लिए हैं. पोरेल अर्धशतक के करीब हैं. वे 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाई होप 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. होप और पोरेल के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई है.

DC vs LSG Live Score: पोरेल-होप के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी

दिल्ली की पारी के 5 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए हैं. शाई होप और अभिषेक पोरेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. पोरेल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. होप 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs LSG Live Score: पोरेल ने अरशद की कर दी धुलाई

दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल दमदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अरशद खान की धुलाई कर दी है. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. पोरेल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. हो 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. दिल्ली ने 3 ओवरों में 35 रन बना लिए हैं.

DC vs LSG Live Score: पोरेल ने मोहसिन की गेंद पर जड़ा छक्का

लखनऊ ने दूसरे ओवर में 8 रन दिए. अभिषेक पोरेल ने मोहसिन की गेंद पर छक्का जड़ दिया. वे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाई होप 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली के लिए महंगा रहा पहला ओवर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला ओवर महंगा रहा. टीम ने 6 रन बनाकर 1 विकेट गंवाया. शाई होप 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक पोरेल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. लखनऊ ने दूसरा ओवर मोहसिन खान को सौंपा है.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली को पहला झटका, फ्रेजर जीरो पर आउट

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. ओपनर जैक फ्रेजर जीरो पर आउट हुए. उन्हें अरशद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ की शुरुआत अच्छी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स पर दबाव बढ़ गया है.

LSG vs DC Live Score: दिल्ली के लिए फ्रेजर-पोरेल कर रहे हैं ओपनिंग

दिल्ली कैपिटल्स के लिए फ्रेजर और अभिषेक पोरेल ओपनिंग करने पहुंचे हैं. लखनऊ ने अरशद खान को पहला ओवर सौंपा है. यह मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद

DC vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान

DC vs LSG Live Score: लखनऊ ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. लखनऊ और दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.

DC vs LSG Live Score: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

DC vs LSG Score Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मंगलवार शाम मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा. आईपीएल 2024 का 64वां मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. दिल्ली और लखनऊ के पास 12-12 पॉइंट्स हैं. अब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. वहीं लखनऊ सातवें नंबर पर है. टीमें इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.


ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. उसने इस सीजन में 13 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 7 मैचों में हार का सामना किया है. दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतन होगा. दिल्ली का यह आखिरी लीग मुकाबला होगा. उसे लखनऊ से कड़ी चुनौती मिलेगी. टीम को फ्रेजर से काफी उम्मीद होगी. वे कुछ मैचों में विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं. 


केएल राहुल की टीम लखनऊ को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. उसे हैदराबाद ने 10 विकेट से शिकस्त दी थी. लखनऊ को दिल्ली के खिलाफ भी पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. उसके लिए प्लेऑफ का रास्ता आसान नहीं होगा. लखनऊ ने इस सीजन में 12 मैच खेले हैं और 6 जीते हैं. उसके पास भी 12 पॉइंट्स हैं. केएल राहुल के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. वे इस सीजन के 500 रनों के क्लब में शामिल हो सकते हैं.


दिल्ली-लखनऊ के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद 


लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान/अर्शिन कुलकर्णी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.