DC vs LSG: 50 लाख के खिलाड़ी ने दिल्ली के लिए किया करोड़ों का काम, विपराज ने ऐसे बदला पूरा खेल
IPL 2025 Vipraj Nigam: विपराज निगम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नंबर आठ पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 15 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए.

IPL 2025 Vipraj Nigam DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. उसने लखनऊ को एक विकेट से हराया. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली के लिए विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. आशुतोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अगर विपराज की पारी की बात करें तो उन्हें गेम बदल दिया. विपराज ने महज 15 गेंदों में 39 रन बना डाले.
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने विपराज को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में महज 50 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन विपराज की पारी करोड़ों रुपए की सैलरी लेने वाले खिलाड़ियों से भी ज्यादा अच्छी रही है. दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क की सैलरी 9 करोड़ रुपए है. लेकिन वे लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक पोरेल की सैलरी 4 करोड़ रुपए है. लेकिन वे खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं विपराज ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई.
विपराज ने ऐसे बदला दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेम -
विपराज दिल्ली के लिए नंबर आठ पर बैटिंग करने आए थे. विपराज जब बैटिंग करने आए थे तब दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए थे. उन्होंने इसके बाद गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी. विपराज ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने आशुतोष शर्मा का खूब साथ दिया. आशुतोष अंत तक टिके रहे. उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए.
आईपीएल 2025 में अभी तक किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन-
इस सीजन के कुल चार मैच खेले गए हैं. सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट से जीता था. उसने केकेआर को हराया था. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज की. वहीं चेन्नई ने मुंबई को हराया. अगर आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो ईशान किशन टॉप पर हैं. उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था. ईशान किशन ने 106 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : Ashutosh Sharma DC vs LSG: दिल्ली की जीत के बाद आशुतोष ने किसे किया कॉल? सामने आया पूरा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
