दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा मैच खेला जाएगा. इसके लिए दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वे पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. इसके साथ-साथ वे इस सीजन का अपना पहला मैच जीतना चाहते हैं.


दिल्ली ने पृथ्वी शॉ, मनदीप सिंह और रोवमैन पॉवेल जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जबकि मुंबई ने तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह और कायरन पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.


टॉस हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यह फ्रेश पिच है. यह पिच बैटिंग के लिए अच्छी साबित हो सकती है. इसके साथ-साथ हरी घास की वजह से मुवमेंट भी मिल सकता है. 


प्लेइंग इलेवन - 


दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी


अपडेट जारी है...






यह भी पढ़ें : CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बावजूद ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, इस मामले में की मलिंगा की बराबरी


IPL 2022: RCB के लिए कोहली, गेल और डिविलियर्स की तिकड़ी रही लाजवाब, जानिए टीम के 10 बड़े रिकॉर्ड