DC vs MI IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हराया, इशान किशन ने बनाए नाबाद 72 रन

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 111 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मुंबई ने 15वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 31 Oct 2020 06:34 PM
15वां ओवर नॉर्टजे करने आए. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर इशान किशन ने छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिला दी.
14वां ओवर करने प्रवीण दुबे आए हैं. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर इशान किशन ने शानदार छक्का लगाया. इशान किशन 66 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 105/1
13वें ओवर में आर अश्विन गेंदबाजी करने आए हैं. मुंबई लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी है. क्रीज पर इशान किशन और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर 95/1
रबाडा के इस ओवर की पहली गेंद पर इशान किशन ने छक्का लगाया. अगली ही गेंद पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. यह ओवर मुंबई के लिए अच्छा रहा. 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 85/1
11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए एनरिक नॉर्टजे ने क्विंटन डिकॉक को 26 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. सूर्यकुमार यादव क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए हैं. आखिरी गेंद पर यादव ने शानदार चौका लगाया. 11 ओवर के बाद स्कोर 74/1
प्रवीन दुबे अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. हालांकि मुंबई के बल्लेबाज लगातार तेजी से रन बटोर रहे हैं. डिकॉक 26 और किशन 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 68/0
मुंबई की टीम लगातार लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. डिकॉक और किशन तेजी से रन बटोर रहे हैं. 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 56/0
अश्विन के इस ओवर में भी मुंबई के बल्लेबाजों ने एक चौका बटोरा. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 41/0

रबाडा के इस ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर इशान किशन ने लगातार दो चौके लगाए. मुंबई इस मैच में लगातार पकड़ बना रही है. मुंबई के लिए यह ओवर काफी अच्छा रहा. 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 38/0
प्रवीन दुबे ने अपने पहले ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. हालांकि इस ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों ने एक चौका जुटाया. 8 ओवर के बाद स्कोर 48/0
दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजी पर मार्कस स्टोइनिस को लगाया है. दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश है कि मुंबई का एक विकेट गिराया जा सके, हालांकि दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं. इस ओवर में 4 सिंगल्स मिले. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 27/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए एनरिक नॉर्टजे को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी गेंद पर डिकॉक ने शानदार चौका लगाया. इसके बाद एक सिंगल मिला. चौथी गेंद पर इशान किशन ने भी करारा प्रहार कर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर 4 रन बटोरे. आखिरी गेंद पर फिर किशन ने चौका बटोरा. 4 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 23/0
आर अश्विन अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. उनकी कोशिश है कि मुंबई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सके. अश्विन ने इस ओवर में महज 3 रन दिए. 3 ओवर के बाद स्कोर 10/0
कगिसो रबाडा को दूसरे ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया है. दिल्ली को इस वक्त एक विकेट की तलाश है. हालांकि मुंबई के बल्लेबाज संभलकर गेंदबाजी कर रहे हैं. 2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 7/0
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आर अश्विन पहला ओवर करने आए हैं. मुंबई की तरफ से क्विंटन डिकॉक और इशान किशन ओपनिंग करने आए हैं. पहले ओवर में महज 2 रन आए. 1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2/0
मुंबई के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं राहुल चाहर और नेथन कुल्टर नाइल ने एक-एक विकेट हासिल किया.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 25 रन बनाए. शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हुए. पृथ्वी शॉ ने 10, ऋषभ पंत ने 21, मार्कस स्टोइनिस ने 2, शिमरन हेटमायर ने 11, हर्षल पटेल ने 5, आर अश्विन ने 12, कगिसो रबाडा ने 12 रन बनाए. प्रवीन दुबे 7 रन बनाकर नाबाद रहे.
पारी का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह करने आए हैं. अब तक वे 3 विकेट चटका चुके हैं. आखिरी ओवर में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की. ओवर की आखिरी गेंद पर रबाडा रन आउट हो गए. दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए.
बल्लेबाजी करने कगिसो रबाडा आए हैं. बोल्ट की तीसरी गेंद पर रबाडा ने शानदार छक्का लगाया. दूसरे छोर पर प्रवीण दुबे मौजूद हैं. 19 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 107/8
ट्रेंट बोल्ट अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. पहली ही गेंद पर अश्विन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. अश्विन ने 12 रनों को योगदान दिया. इस तरह दिल्ली के 8 विकेट गिर गए हैं.
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए क्रुणाल पांड्या को अटैक पर लगाया गया है. दोनों बल्लेबाज रनों के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं. मुंबई के एक और सफल ओवर की समाप्ति. 18 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 96/7

राहुल चाहर अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. अब तक उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. क्रीज पर आर अश्विन और प्रवीण दुबे हैं. दोनों टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. 17 ओवर के बाद स्कोर 92/7
कुल्टर नाइल के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर आर अश्विन ने शानदार छक्का लगाया. 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 87/7
कुल्टर नाइल के इस ओवर की दूसरी गेंद पर हेटमायर 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इस तरह दिल्ली के 7 विकेट गिर चुके हैं. 15.2 ओवर के बाद कैपिटल्स का स्कोर 78/7
क्रीज पर बल्लेबाजी करने आर अश्विन आए हैं. हालांकि राहुल चाहर ने अपने तीसरे ओवर में भी किफायती गेंदबाजी की. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 78/6
जसप्रीत बुमराह अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने चौका लगाया. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल 5 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 73/6
एक बार फिर गेंदबाजी करने राहुल चाहर आए हैं. अब सभी की नजरें शिमरन हेटमायर पर हैं. हालांकि इस ओवर में भी बल्लेबाज कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाए. 13 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 69/5
ओवर की पहली गेंद पर विकेट गिरने के बाद हेटमायर क्रीज पर आए हैं. बुमराह के ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने शानदार चौका लगाया. हालांकि अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत 21 रनों के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने हर्षल पटेल आए हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 63/5
जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर गेंदबाजी के लिए आए हैं. उनकी पहली ही गेंद पर स्टोइनिस 2 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए.
अय्यर के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आए हैं. फिलहाल दिल्ली की टीम मुसीबत में फंस गई है. राहुल चाहर ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की. हालांकि आखिरी गेंद पर पंत ने चौका जड़ दिया. 11 ओवर के कैपिटल्स का स्कोर 57/3
राहुल चाहर को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर 25 रनों के निजी स्कोर पर विकेट गंवा बैठे.
नाथन कुल्टर नाइल को गेंदबाजी पर लगाया गया है. इस ओवर में भी दिल्ली के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं. मुंबई के एक और सफल ओवर की समाप्ति. 10 ओवर के बाद कैपिटल्स का स्कोर 49/2
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए हैं. मुंबई के लिए यह ओवर भी काफी किफायती रहा. 9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 44/2
जयंत यादव के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार छक्का लगाया. उसके बाद दूसरी गेंद पर 2 रन बटोरे. दिल्ली के लिहाज से यह ओवर अच्छा रहा. 8 ओवर के बाद कैपिटल्स का स्कोर 40/2
गेंदबाजी करने एक बार फिर क्रुणाल पांड्या करने आए हैं. अय्यर और पंत काफी धीमे बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रुणाल के एक और सफल ओवर की समाप्ति. 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 28/2
जयंत यादव अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करने हुए दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. 6 ओवर के बाद कैपिटल्स का स्कोर 22/2
ट्रेंट बोल्ट अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. बोल्ट ने अब तक इस मैच में दो विकेट हासिल किए हैं. दिल्ली के बल्लेबाज इस समय काफी दबाव में हैं. इस ओवर में बोल्ट ने महज 1 रन दिया. 5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 19/2
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जयंत यादव को अटैक पर लगाया गया है. क्रीज पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत हैं. दोनों के ऊपर दिल्ली की पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. जयंत ने किफायती गेंदबाजी की. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 18/2
एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करने आए हैं. ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका लगा दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर भी पृथ्वी ने चौका जड़ दिया. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ 10 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. इस तरह दिल्ली का दूसरा विकेट गिर गया है. 3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 15/2
मुंबई की तरफ से दूसरा ओवर क्रुणाल पांड्या करने आए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार चौका लगाया. 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 7/0
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए शिखर धवन को पवेलियन भेज दिया. धवन के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं, मुंबई की अच्छी शुरुआत. 1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 1/1
मैच के पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिर गया. शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हो गए.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवनः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, एन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवनः शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, प्रवीन दुबे, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, रवीचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्टजे.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

बैकग्राउंड

DC vs MI IPL 2020: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सीजन का 51वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली की टीम जीत दर्ज करके प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी. वहीं मुंबई इंडियंस पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. फिलहाल मुंबई 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. वहीं दिल्ली की टीम 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. इस सीजन में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो मुंबई ने बाजी मारी थी. ऐसे में दिल्ली पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली को इस मैच को जीतना ज़रूरी है. अगर मुंबई यह मैच जीत लेती है, तो दिल्ली को अपने अंतिम मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.


 


कैसा रहेगा पिच का मिजाज? 


 


दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं. हालांकि बल्लेबाजी करना इस पिच पर भी आसान है.


 


मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? 


 


दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यह दोपहर का मैच है, ऐसे में इस मैच में ओस की कोई भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.


 


दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन


शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, प्रवीन दुबे, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, रवीचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्टजे.


 


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन


क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, एन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.