दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली को 178 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. ईशान ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. जबकि दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी मुंबई के लिए कप्तान रोहित और ईशान ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित 41 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि ईशान काफी अंत तक टिके रहे. ईशान ने 48 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 81 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े.


अनमोलप्रीत सिंह कुछ खास नहीं कर पाए. वे 8 रनों के निजी स्कोर पर विकेट गंवा बैठे. डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए. कायरन पोलार्ड कुछ खास नहीं कर पाए. वे महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. टिम डेविड ने 8 गेंदों में 12 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का भी लगाया. इस तरह मुंबई ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 177 रन बनाए.


दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट झटके. खलील अहमद ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि अक्षर पटेल एक भी विकेट नहीं ले सके. उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन लुटा दिए. ललित यादव ने 2 ओवरों में 15 रन दिए. कमलेश नागरकोट कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 2 ओवरों में 29 रन लुटा दिए. शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवरों में 47 रन दिए. 


यह भी पढ़ें : DC vs MI: इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने कैसे बनाई मुंबई इंडियंस में जगह? पढ़ें तिलक वर्मा के संघर्ष की कहानी


IPL 2022: रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं धोनी, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का दावा