DC vs MI Pitch Report: दिल्ली और मुंबई की टक्कर में टॉस बनेगा बॉस? जानें क्या कह रहे हैं अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
MI vs DC: IPL में दिल्ली और मुंबई के बीच आज होने वाला मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां टॉस निर्णायक भूमिका में होता है.
![DC vs MI Pitch Report: दिल्ली और मुंबई की टक्कर में टॉस बनेगा बॉस? जानें क्या कह रहे हैं अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े DC vs MI Pitch Report Toss Role in Arun Jaitley Stadium Stats and Records Delhi Capitals and Mumbai Indians DC vs MI Pitch Report: दिल्ली और मुंबई की टक्कर में टॉस बनेगा बॉस? जानें क्या कह रहे हैं अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/0ff330bfa7240762afe1db3a861e222b1681186686999300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arun Jaitley Stadium Pitch Report: IPL में आज रात (11 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड 'अरुण जेटली स्टेडियम' पर खेला जाएगा. इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका में होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले चार सालों से इस मैदान पर खेले गए टी20 मुकाबलों में ज्यादातर जीत चेज़ करने वाली टीम के हिस्से आई है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती है.
साल 2019 से लेकर अब तक अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 31 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 23 मैच जीते हैं. केवल 6 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. अन्य दो मुकाबले टाई रहे हैं. आज होने वाले मुकाबले में भी यही ट्रेंड रहने के आसार हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम निश्चित तौर पर यहां चेज़ करना पसंद करेगी. इसीलिए कहा जा सकता है कि टॉस ही यहां बॉस होगा और टॉस जीतने वाली टीम के मैच जीतने की भी ज्यादा संभावना रहेगी.
🙋 if you wish to see Sarfu's hits playing at #QilaKotla in #DCvMI#YehHaiNayiDilli #IPL2023 pic.twitter.com/0CSRFRXnTg
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 10, 2023
कैसी है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच?
पिछले हफ्ते यहां हुए दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मुकाबले में तेज गेंदबाजों को जबरदस्त मदद मिली थी. यहां दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 162 रन बना पाई थी. गुजरात ने भी यहां चेज़ करते हुए पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. हालांकि गुजरात की टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी. पूरी-पूरी संभावना है कि आज के मुकाबले में भी यहां पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
Ready to 🔥 in #DCvMI 👊#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 MI TV pic.twitter.com/PFVH8rd0X4
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 10, 2023
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)