MI vs DC Playing11: IPL में आज (11 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी. यह मुकाबला दिल्ली में ही खेला जाएगा. अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे यह मैच शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें इस IPL सीजन में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई हैं.


IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार मिली है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों गंवा दिए हैं. खास बात यह कि इन टीमों ने अपने सभी मुकाबले एकतरफा हारे हैं. यह टीमें अपनी विपक्षी टीमों को जरा भी टक्कर नहीं दे पाई हैं. ऐसे में संभव है कि यह टीमें आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए अपनी-अपनी पिछली प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति में कुछ बदलाव करें.






दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स


दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, रिली रोसू, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.


दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिली रोसू, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुकेश कुमार.


दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार/पृथ्वी शॉ.


मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, संदीप वारियर.


मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ, संदीप वारियर.


मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: कुमार कार्तिकेय/तिलक वर्मा.


यह भी पढ़ें...


Watch: हैदराबाद और पंजाब की भिड़ंत में दिखा दिलचस्प नजारा, कैमरामैन पर कुछ यूं भड़क उठीं काव्या मारन