मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इस मुकाबले में बड़ा लक्ष्य रखने के बावजूद रोमांचक तरीके से हार गई. इस हार के साथ-साथ टीम को एक और झटका लगा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा है. मुंबई को इस मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.


मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. आईपीएल ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ''मुंबई इंडियन्स पर 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है.''


इसमें कहा गया है, ‘‘ओवर गति से जुड़ा यह टीम का पहला अपराध है इसलिए मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’’


गौरतलब है कि मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान रोहित ने 41 रनों की अहम पारी खेली. जबकि ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 81 रन बनाए. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 18.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. टीम के लिए ललित यादव और अक्षर पटेल ने शानदार पारियां खेलीं.


यह भी पढ़ें : DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 4 विकेट से हराया, IPL 2022 में जीत से किया आगाज


Womens World Cup 2022: टीम इंडिया की हार के बाद मिताली राज का बयान, संन्यास लेने को लेकर कही यह बात