Rohit Sharma DC vs MI IPL 2023: आईपीएल 2023 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 4 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. उन्हें इस मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. इसके साथ-साथ रोहित को दो और अवॉर्ड भी मिले. अगर उनके प्राइज मनी की बात करें तो तीन लाख रुपये उनके पर्सनल परफॉर्मेंस के लिए मिले हैं.


मुंबई को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. रोहित ने कप्तानी पारी खेली. वे 65 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा ने भी उनका साथ दिया. तिलक ने 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ-साथ उन्हें 'लॉन्गेस्ट सिक्स' और 'ऑन द गो फोर्स' प्राइज मिला. इनमें एक छक्के लिए और एक चौके के लिए मिला है. इन दोनों का कैश प्राइज एक-एक लाख रुपये है. प्लेयर ऑफ द मैच को भी कैश प्राइज एक लाख रुपये मिलता है. इस तरह उनके पर्सनल परफॉर्मेंस के लिए तीन लाख रुपये मिले.


गौरतलब है कि मुंबई की इस सीजन में शुरुआत खराब रही थी. उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद मुंबई ने दिल्ली को हराकर अपनी हार का सिलसिला तोड़ा. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए. अंत में टिम डेविड 13 रन और कैमरून ग्रीन 17 रन बनाकर नाबाद रहे.










यह भी पढ़ें : IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स पर मुंबई इंडियंस की जीत के बाद क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल? जानिए लेटेस्ट अपडेट