DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने तोड़ा हार का सिलसिला, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर दर्ज की जीत

DC vs MI IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने इस सीजन में पहली जीत दर्ज की.

ABP Live Last Updated: 11 Apr 2023 11:22 PM
DC vs MI: मुंबई ने तोड़ा हार का सिलसिला, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर दर्ज की रोमांचक जीत

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते हुए हार का सिलसिला तोड़ा. मुंबई ने 20 ओवर की आखिरी गेंद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 65 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा ने 41 रनों का योगदान दिया. टीम के लिए पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ ने 3-3 विकेट झटके.


 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

MI vs DC Live Score: मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस ने 19 ओवरों में 168 रन बनाए. टीम को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 5 रनों की जरूरत है. टिम डेविड 7 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कैमरून ग्रीन ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए हैं. वे एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस ने 18 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 7 रन और टिम डेविड 3 रन बनाकर  खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रनों की जरूरत है.

MI vs DC Live Score: मुंबई ने 17 ओवरों में बनाए 147 रन

मुंबई इंडियंस ने 17 ओवरों में 147 रन बनाए. टीम 4 विकेट गंवा चुकी है. उसे जीत के लिए 18 गेंदों में 26 रनों की जरूरत है. अब टिम डेविड और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा 65 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का बड़ा विकेट गिरा. रोहित शर्मा 45 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए. रोहित, मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच थमा बैठे. मुंबई को जीत के लिए 19 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है. 

DC vs MI Live Score: मुंबई को तीसरा झटका, सूर्या जीरो पर आउट

तिलक वर्मा के ठीक बाद सूर्यकुमार यादव आउट हुए. सूर्या जीरो पर आउट हुए. उन्हें मुकेश शर्मा ने शिकार बनाया. मुंबई ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है.

DC vs MI Live Score: मुंबई को लगा दूसरा झटका, तिलक वर्मा आउट

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा. तिलक वर्मा शानदार पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए. तिलक ने 4 छक्के लगाए. इसके बाद मुकेश कुमार की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे. मुंबई को अब जीत के लिए 25 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है. 

DC vs MI Live Score: मुंबई ने 15 ओवरों में बनाए 123 रन

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 15वां ओवर काफी अच्छा रहा. मिस्तफुजर रहमान ने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए. मुंबई ने 15 ओवरों में 123 रन बनाए. रोहित 61 रन और तिलक 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: मुंबई के लिए रोहित और तिलक ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

मुंबई इंडियंस ने 14 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए. रोहित शर्मा 37 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई. मुंबई को जीत के लिए 36 गेंदों में 52 रनों की जरूरत है.

DC vs MI Live Score: मुंबई ने 13 ओवरों में बनाए 117 रन

मुंबई इंडियंस ने 13 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा 35 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा ने 22 रन बनाए हैं. वे 2 छक्के लगा चुके हैं. 

DC vs MI Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 29 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा ने 13 रन बनाए हैं. मुंबई को जीत के लिए अब 72 रनों की जरूरत है.


आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा पारियों के बाद अर्धशतक



  • 24 पारी - रोहित शर्मा (2021-23)

  • 21 पारी - मयंक अग्रवाल (2011-15)

  • 20 पारी - मुरली विजय (2014-16)

DC vs MI Live Score: मुंबई ने 11 ओवरों में बनाए 98 रन

मुंबई इंडियंस ने 11 ओवरों में 98 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 54 गेंदों में 75 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा 28 गेंदों में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs DC Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. रोहित अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 48 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 66 गेंदों में 91 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस ने 9 ओवरों में 82 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 66 गेंदों में 91 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा 23 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बना चुके हैं. तिलक वर्मा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका, ईशान रन आउट

मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा. ईशान किशन रन आउट हुए. ईशान ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए. मुंबई ने 7.3 ओवरों में 71 रन बनाए. ईशान के रन आउट के फैसले को रिव्यू भी किया गया था. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. 

MI vs DC Live Score: दिल्ली ने 7वें ओवर में दिए सिर्फ 2 रन

दिल्ली कैपिटल्स के लिए 7वां ओवर अच्छा रहा. इस ओवर में अक्षर पटेल ने सिर्फ 2 रन दिए. मुंबई ने 7 ओवरों के बाद 70 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 78 गेंदों में 103 रनों की जरूरत है. 

MI vs DC Live Score: मुंबई ने 6 ओवरों में बनाए 68 रन

मुंबई इंडियंस ने 6 ओवरों में 68 रन बनाए. रोहित शर्मा 17 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ईशान किशन ने 19 गेंदों में 30 रन बनाए हैं. ईशान ने 6 चौके लगाए हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई ने 4 ओवरों में बनाए 49 रन

मुंबई इंडियंस ने 4 ओवरों में 49 रन बनाए. रोहित 25 रन और ईशान 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 124 रनों की जरूरत है.

MI vs DC Live Score: मुंबई ने 3 ओवरों में बनाए 42 रन

मुंबई इंडियंस ने 3 ओवरों में 42 रन बनाए. रोहित शर्मा 11 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन ने 18 रन बनाए. इन दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

DC vs MI Live Score: मुंबई ने 2 ओवरों में बनाए 27 रन

मुंबई इंडियंस ने 2 ओवरों में 27 रन बनाए. ईशान किशन 5 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 13 रन और रोहित शर्मा 7 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: मुंबई के लिए रोहित और ईशान कर रहे हैं ओपनिंग

मुंबई के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. इस दौरान ने दिल्ली ने मुकेश कुमार को पहला ओवर दिया. रोहित ने पहले ओवर से 16 रन बटोरे. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने मुंबई को दिया 173 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए अक्षर पटेल और डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाए. अक्षर ने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. मुंबई के लिए पीयूष चावला और बेहरनडॉर्फ ने 3-3 विकेट झटके. ऋतिक शौकीन को एक सफलता हाथ लगी. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को लगा 9वां झटका

दिल्ली कैपिटल्स का 9वां विकेट गिरा. अभिषेक पोरेल महज 1 रन बनाकर आउट हुए. वे बेहरनडॉर्फ के ओवर में ग्रीन को कैच थमा बैठे. मुंबई के लिए 19वां ओवर काफी अच्छा रहा. इसमें कुल चार विकेट गिरे. दिल्ली ने 19 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 166 रन बनाए हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का 8वां विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स का 8वां विकेट गिरा. कुलदीप यादव जीरो पर रन आउट हुए. उन्हें वढेरा ने रन आउट किया. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली का 7वां विकेट गिरा

दिल्ली कैपिटल्स का 7वां विकेट गिरा. डेविड वॉर्नर 47 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेहरनडॉर्फ ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 18.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 166 रन बनाए हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली को बड़ा झटका, अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए अक्षर

दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा. अक्षर पटेल 25 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जेसन बेहरनडॉर्फ ने शिकार बनाया. 

DC vs MI Live Score: अक्षर पटेल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार अर्धशतक जड़ा. यह अक्षर के आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक है. उन्होंने अब तक 4 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. दिल्ली ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs MI Live Score: वॉर्नर और अक्षर ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. इन दोनों ने 52 रनों की साझेदारी निभाई है. वॉर्नर 51 रन और अक्षर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर ने 4 छक्के जड़े हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए वॉर्नर का शानदार अर्धशतक

डेविड वॉर्नर ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक पूरा किया. वे 43 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. वॉर्नर और अक्षर पटेल के बीच 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दिल्ली ने 135 रन बना लिए हैं.

DC vs MI Live Score: अक्षर पटेल ने जड़े लगातार दो छक्के

दिल्ली कैपिटल्स ने 15 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 123 रन बनाए. अक्षर पटेल ने ऋतिक शौकीन के ओवर में लगातार दो छक्के जड़े. वे 10 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. वॉर्नर 41 गेंदों में 48 रन बनाए हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 14 ओवरों में बनाए 110 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए. वॉर्नर 40 गेंदों में 47 रन और अक्षर पटेल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 13 ओवरों में बनाए 103 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 13 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए. डेविड वॉर्नर अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने 37 गेंदों में 46 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली को लगा पांचवां झटका

दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा. ललित यादव 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पीयूष चावला ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 12.3 ओवरों में 98 रन बनाए हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 12 ओवरों में बनाए 95 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 34 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके लगाए हैं. ललित यादव 3 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: पीयूष चावला ने मुंबई को दिलाई चौथी सफलता, पॉवेल महज 4 रन बनाकर हुए आउट

दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा. रोवमैन पॉवेल महज 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पीयूष चावला ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 10.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए.

DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तीसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा. यश धुल महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मेरेडिथ ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 9.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 81 रन बनाए.

DC vs MI Live Score: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा. मनीष पांडे 18 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जेसन बेहरनडॉर्फ ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 8.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बनाए.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 8 ओवरों बनाए 75 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 8 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 23 गेंदों में 27 रन और मनीष पांडे 16 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई है.





DC vs MI Live Score: दिल्ली का स्कोर 50 रनों के पार

दिल्ली कैपिटल्स ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 51 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 16 गेंदों में 18 रन और मनीष पांडे 10 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हुई है.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 5 ओवरों में बनाए 42 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 5 ओवरों के बाद 42 रन बनाए. टीम का पहला विकेट पृथ्वी के रूप में गिरा. अब डेविड वॉर्नर 12 गेंदों में 17 रन और मनीष पांडे 8 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली को लगा पहला झटका, पृथ्वी 15 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट पृथ्वी शॉ के रूप में गिरा. वे 10 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ऋतिक शौकनी ने शिकार बनाया.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 2 ओवरों में बनाए 19 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 2 ओवरों में 19 रन बनाए. पृथ्वी शॉ 4 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने पहले ओवर में बनाए 7 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ओवर में 7 रन बनाए. कप्तान डेविड वॉर्नर 2 रन और पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए वॉर्नर और पृथ्वी कर रहे हैं ओपनिंग

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि मुंबई इंडियंस ने जेसन बेहरडॉर्फ को पहला ओवर सौंपा है. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए वॉर्नर और पृथ्वी कर रहे हैं ओपनिंग

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि मुंबई इंडियंस ने जेसन बेहरडॉर्फ को पहला ओवर सौंपा है. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान

DC vs MI Live: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ

DC vs MI Live Toss Update: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेगी.

DC vs MI Live Toss Update: दिल्ली-मुंबई मैच के लिए कुछ ही देर बाद होगा टॉस

दिल्ली और मुंबई के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इस मुकाबले से दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर वॉर्म-अप करते हुए दिखाई दिए. 





DC vs MI Live Score Update: दिल्ली और मुंबई की निगाहें सीजन की पहली जीत पर

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का अब तक इस सीजन में प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है. इन दोनों ने शुरुआती मैचों में हार का सामना किया है. लिहाजा अब दोनों की निगाहें इस सीजन की पहली जीत पर होंगी. 

DC vs MI Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस लाइव मैच अपडेट

नमस्कार. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 16वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा. इसके बाद शाम 7.30 से मुकाबले का आगाज होगा. 





बैकग्राउंड

Delhi Capitals vs Mumbai Indians: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली और मुंबई की इस सीजन में अब तक स्थिति खराब रही है. मुंबई ने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है. जबकि दिल्ली ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में हार का सामना किया है. दिल्ली ने इस सीजन में होम ग्राउंड पर गुजरात के खिलाफ मैच खेला था. इसमें उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुंबई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है.


दिल्ली ने इस सीजन में पहला मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में उसे 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसने गुजरात के खिलाफ होम ग्राउंड पर मैच खेला. इसमें भी उसे 6 विकेट से करारी हार मिली. दिल्ली को तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से हराया. अब वह जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. लेकिन दिल्ली के लिए यह मुकाबला भी आसान नहीं होगा. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अच्छा परफॉर्म किया है. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं. वॉर्नर ने 3 मैचों में 158 रन बनाए हैं.


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस लगातार खराब परफॉर्मेंस से गुजर रही है. टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद उसे शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को पहले मैच में बेंगलुरु ने 8 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से मात दी थी. मुंबई अब इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. 


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट/रिली रूसो, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.