DC vs MI: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत, मुंबई को 10 रनों से हराया

DC vs MI Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया है. दिल्ली के लिए फ्रेजर ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मुकेश ने 3 विकेट लिए.

एबीपी लाइव Last Updated: 27 Apr 2024 07:44 PM
DC vs MI Live Score: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 10 रनों से हराया,

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 257 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 247 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. शाई होप ने 41 रन बनाए. वहीं बॉलिंग में मुकेश कुमार और रसिक सलाम ने कमाला दिखाया. इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए.


मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में 63 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या ने 46 रनों की पारी खेली. टिम डेविड ने 37 रन बनाए.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

DC vs MI Live Score: मुंबई को एक और झटका, तिलक रन आउट

मुंबई इंडियंस का बड़ा विकेट गिरा. तिलक वर्मा 63 रन बनाकर रन आउट हुए. दिल्ली ने मुकाबले में रोमांच बढ़ा दिया है. मुंबई को जीत के लिए 5 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है. अब ल्युक वुड बैटिंग करने आए हैं. चावला 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई को जीत के लिए 6 गेंदों में 25 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 233 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. चावला 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने आखिरी ओवर मुकेश कुमार को सौंपा है.

DC vs MI Live Score: मुंबई को सातवां झटका, नबी 7 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का 7वां विकेट गिरा. मोहम्मद नबी 7 रन बनाकर आउट हुए. अब पीयूष चावला बैटिंग करने आए हैं. मुंबई को जीत के लिए 9 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है. तिलक वर्मा 30 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 8 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है.

DC vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 12 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 217 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई को छठा झटका, डेविड आउट

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. टिम डेविड 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई को जीत के लिए 14 गेंदों में 48 रनों की जरूरत है. अब नबी बैटिंग करने आए हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 64 रनों की जरूरत

मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में 64 रनों की जरूरत है. टीम ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 194 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs MI Live Score: तिलक का शानदार अर्धशतक

मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 26 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 24 गेंदों में 71 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई को जीत के लिए 106 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 36 गेंदों में 106 रनों की जरूरत है. टीम ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बनाए हैं. टिम डेविड 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई को पांचवां झटका, नेहल आउट

मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा. नेहल वढेरा 4 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई ने 12.5 ओवरों में 140 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड अब बैटिंग करने आए हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई को चौथा झटका, हार्दिक पांड्या आउट

मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. कप्तान हार्दिक पांड्या 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रसिक सलाम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 12.3 ओवरों में 136 रन बनाए हैं.

DC vs MI Live Score: अर्धशतक के करीब हार्दिक पांड्या

मुंबई को जीत के लिए 48 गेंदों में 124 रनों की जरूरत है. मुंबई ने 12 ओवरों में 134 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या अर्धशतक के करीब हैं. वे 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई के लिए तिलक-पांड्या की शानदार बैटिंग

मुंबई इंडियंस ने 11 ओवरों में 120 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए खलील अहमद ने 2 विकेट लिए हैं. मुकेश कुमार ने 1 विकेट दिलाया है.

DC vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 143 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 60 गेंदों में 143 रनों की जरूरत है. टीम ने 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 12 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगा चुके हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई का स्कोर 100 रनों के पार

मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वे 12 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 9 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई ने 8 ओवरों में बनाए 82 रन

मुंबई इंडियंस ने 8 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs DC Live Score: मुंबई को तीसरा झटका, सूर्यकुमार आउट

खलील अहमद ने सूर्यकुमार यादव को शिकार बना लिया है. वे 13 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. मुंबई ने 6 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा

मुंबई की पारी के 5 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को खलील और मुकेश ने 1-1 विकेट दिलाया है.

MI vs DC Live Score: मुंबई को दूसरा झटका, ईशान 14 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा. ईशान किशन 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब तिलक वर्मा बैटिंग करने आए हैं.

DC vs MI Live Score: मुंबई ने 4 ओवरों बनाए 45 रन

मुंबई इंडियंस ने 4 ओवरों में 45 रन बना लिए हैं. टीम ने एक विकेट गंवाया है. ईशान किशन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें खलील अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 3.1 ओवरों में 35 रन बनाए हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई को रोहित-ईशान ने दी अच्छी शुरुआत

मुंबई इंडियंस ने 3 ओवरों में 35 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 गेंदों में एक चौका लगाया है.

MI vs DC Live Score: मुंबई ने 2 ओवरों में बनाए 29 रन

मुंबई इंडियंस के लिए दूसरा ओवर अच्छा रहा. टीम ने 15 रन बटोरे. मुंबई ने 2 ओवरों में 29 रन बना लिए हैं. रोहित 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान ने खलील के ओवर में चौकों की हैट्रिक लगा दी.

MI vs DC Live Score: मुंबई ने पहले ओवर में बनाए 14 रन

मुंबई इंडियंस ने पहले ओवर में 14 रन बनाए. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए अभी 246 रनों की जरूरत है.

MI vs LSG Live Score: मुंबई के लिए रोहित-ईशान कर रहे हैं ओपनिंग

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने विलियम्स को पहला ओवर सौंपा है. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने मुंबई को दिया 258 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली ने अपने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 257 रन बनाए हैं. दिल्ली के लिए फ्रेजर ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने 27 गेंदों में 84 रन बनाए. इस दौरान 11 चौके और 6 छक्के लगाए. स्टब्स ने 48 रनों की नाबाद पारी खेली. अभिषेक पोरेल ने 36 रनों का योगदान दिया. शाई होप 41 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे.


मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवरों में 41 रन दिए. ल्यूक वुड ने 4 ओवरों में 68 रन देकर 1 विकेट लिया. जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट लिया. पीयूष चावला ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 19 ओवरों में बनाए 240 रन

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर बचा है. टीम ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 240 रन बनाए हैं. स्टब्स 22 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली को चौथा झटका, ऋषभ पंत आउट

जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. दिल्ली ने 18.1 ओवरों में 235 रन बनाए हैं. दिल्ली ने 4 विकेट गंवा दिए हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए स्टब्स की ताबड़तोड़ बैटिंग

दिल्ली ने 18वें ओवर से 26 रन बटोरे. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 234 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टब्स 20 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए वुड काफी महंगे पड़े हैं. उन्होंने 4 ओवरों में 68 रन लुटाए हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली का स्कोर 200 रनों के पार

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम 17 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बना चुकी है. ऋषभ पंत 18 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टब्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए पंत-स्टब्स कर रहे हैं बैटिंग

दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 200 रनों के करीब पहुंच गया है. टीम ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 199 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 16 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टब्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 15 ओवरों में बनाए 190 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 190 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 14 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया है. ट्रिस्टन स्टब्स 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए बॉलिंग करते हुए पीयूष चावला ने 4 ओवरों में 36 रन दिए हैं और 1 विकेट लिया है.

DC vs MI Live Score: दिल्ली को तीसरा झटका, शाई होप आउट

दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा. शाई होप 17 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 छक्के लगाए. होप को ल्युक वुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दिल्ली ने 13.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए शाई होप का शानदार प्रदर्शन

दिल्ली के लिए शाई होप शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 13 गेंदों में 27 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 12 गेंदों में 16 रन बनाए हैं. दिल्ली के खिलाड़ियों 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 166 रन बना लिए हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 12 ओवरों में बनाए 154 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बना लिए हैं. शाई होप 12 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के गेंदबाज एक बार फिर से विकेट की तलाश में हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली को दूसरा झटका, पोरेल 36 रन बनाकर आउट

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा. अभिषेक पोरेल 27 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है. अब ऋषभ पंत बैटिंग करने आए हैं. दिल्ली ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बना लिए हैं. मुंबई को दूसरा विकेट मोहम्मद नबी ने दिलाया.

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 9 ओवरों में बनाए 124 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 25 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है. शाई होप 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली को पहला झटका, फ्रेजर आउट

पीयूष चावला ने मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता दिलाई है. फ्रेजर 27 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. दिल्ली ने 7.3 ओवरों में 114 रन बना लिए हैं.

DC vs MI Live Score: पोरेल-फ्रेजर के बीच शतकीय साझेदारी

फ्रेजर के साथ-साथ पोरेल भी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. फ्रेजर 25 गेंदों में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं. पोरेल 18 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने 7 ओवरों में 113 रन बना लिए हैं. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 ओवरों में 41 रन लुटाए हैं.

MI vs DC Live Score: मुंबई को बुमराह ने दिलाई राहत

मुंबई इंडियंस के लिए छठा ओवर राहत भरा रहा. जसप्रीत बुमराह ने शानदार कमबैक करते हुए महज 2 रन दिए. दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के 92 रन बना लिए हैं. जैक फ्रेजर 24 गेंदों में 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक पोरेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

DC vs MI Live Score: दिल्ली ने 5 ओवरों में बनाए 89 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 89 रन बना लिए हैं. जैक फ्रेजर 24 गेंदों में 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. अभिषेक पोरेल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई का कोई भी गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाया है.

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए फ्रेजर का विस्फोटक प्रदर्शन

दिल्ली के लिए फ्रेजर ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने महज 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. वे 18 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. फ्रेजर ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. अभिषेक पोरेल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.


दिल्ली कैपिटल्स ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं. मुंबई का कोई भी गेंदबाज फ्रेजर और पोरेल को आउट नहीं कर पाया है.

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए फ्रेजर का ताबड़तोड़ प्रदर्शन

दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. वे 10 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक पोरेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने 2 ओवरों में 37 रन बना लिए हैं. मुंबई के लिए दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. उन्होंने 18 रन दिए.

MI vs DC Live Score: दिल्ली ने पहले ओवर में बनाए 19 रन

मुंबई को पहला ओवर काफी महंगा पड़ा. वुड ने 19 रन लुटा दिए. दिल्ली के लिए फ्रेजर ने शानदार बैटिंग की. वे 6 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. अभिषेक पोरेल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. दिल्ली ने 1 ओवर में 19 रन बनाए.

DC vs MI Live Score: दिल्ली के लिए पोरेल-फ्रेजर कर रहे हैं ओपनिंग

दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर और अभिषेक पोरेल ओपनिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने ल्युक वुड को पहला ओवर सौंपा है.

MI vs DC Live Score: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

MI vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद

DC vs MI Live Score: मुंबई ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है.

DC vs MI Live Score: जल्द होगा टॉस

मुंबई और दिल्ली के मैच के लिए जल्द ही टॉस होगा. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत मैदान पर पहुंच चुके हैं.

DC vs MI Live Score: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

DC vs MI Score Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 43वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मैच जीते हैं. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई ने 8 में से 3 मैच जीते हैं. मुंबई के लिए इस मुकाबले में भी जीत आसान नहीं होगी. उसे कड़ी चुनौती मिलेगी. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.


दिल्ली का अब तक प्रदर्शन ठीक रहा है. उसने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था. हालांकि फिर भी टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. पृथ्वी शॉ को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह किसी और खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है. कुमार कुशाग्र को मौका मिल सकता है. पृथ्वी का इस सीजन में प्रदर्शन खास नहीं रहा है. कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और खलील अहमद की जगह लगभग तय है.


हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई के लिए इस सीजन क सफर आसान नहीं रहा है. उसने 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 मैच जीते हैं. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से हराया था. हालांकि उसने दिल्ली के खिलाफ खेले पिछले मैच में जीत दर्ज की थी. मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से हराया था. लेकिन अब वह दिल्ली के होम ग्राउंड पर खेलेगी. लिहाजा यहां कड़ी टक्कर मिल सकती है.


दिल्ली-मुंबई के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


दिल्ली कैपिटल्स: कुमार कुशाग्र, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया/झेय रिचर्डसन, खलील अहमद, मुकेश कुमार


मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.