दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वॉर्नर ने इस मुकाबले में तूफानी नाबाद अर्धशतक जड़ा. इस पारी की मदद से वे आईपीएल में पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. वहीं आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है.  


वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में 30 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन बनाए. इस पारी की मदद से वे पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ कुल 1005 रन बनाए हैं. वे कोलकाता के खिलाफ भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ अभी तक 976 रन बनाए हैं. 


अगर आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने 1018 रन बनाए हैं. इस सीजन में रोहित की टीम मुंबई इंडियंस लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही है. मुंबई ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है. 


आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन -



  • 1018 रन - रोहित शर्मा बनाम केकेआर

  • 1005 रन - डेविड वार्नर बनाम पीबीकेएस *

  • 976 रन - डेविड वार्नर बनाम केकेआर

  • 949 रन - विराट कोहली बनाम सीएसके


यह भी पढ़ें : Kieron Pollard Retirement: विवादों से जुड़ा रहा है पोलार्ड का नाम, इन विवादों ने सबसे ज्यादा खींचा था ध्यान


IPL 2022: मार्श के बाद टिम सीफर्ट भी कोरोना पॉजिटिव, BCCI ने लिया ये बड़ा फैसला