DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दर्ज की 23 रनों से जीत, दिल्ली की लगातार 5वीं हार
DC vs RCB IPL 2023:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराया. आरसीबी के लिए कोहली ने अर्धशतक लगाया. दिल्ली की यह लगातार पांचवीं हार रही.
दिल्ली कैपिटल्स को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे बैंगलोर में खेले गए मैच में आरसीबी ने 23 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 151 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए कोहली ने अर्धशतक लगाया. जबकि दिल्ली के लिए मनीष पांडे ने हाफ सेंचुरी लगाई. आरसीबी के लिए डेब्यू मैच में विजय कुमार ने 3 विकेट लिए. अहम बात यह है कि दिल्ली की लगातार पांचवीं हार रही.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में 139 रन बनाए. नॉर्खिया 18 रन और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी जीत के करीब है.
दिल्ली कैपिटल्स का 9वां विकेट गिरा. अमन खान 18 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 17.3 ओवरों में 128 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवरों में 123 रन बनाए. अमन खान 18 रन और नॉर्खिया 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 52 रनों की जरूरत है.
दिल्ली कैपिटल्स का 8वां विकेट गिरा. ललित यादव 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली ने 15.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए. उसे जीत के लिए 25 गेंदों में 65 रनों की जरूरत है.
मनीष पांडे शानदार अर्धशतक के बाद आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्हें हसरंगा ने शिकार बनाया. मनीष 38 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली को जीत के लिए 36 गेंदों में 77 रनों की जरूरत है. टीम ने 14 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बनाए.
मनीष पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 37 गेंदों में 50 रन बनाए हैं. मनीष 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा. अक्षर पटेल 14 गेंदों में 21 रन बनाकर विजय कुमार की गेंद पर आउट हुए. दिल्ली ने 12.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने 12 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 99 रनों की जरूरत है. मनीष पांडे 29 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 57 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 118 रनों की जरूरत है. मनीष पांडे 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल ने 2 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स का पांचवां विकेट गिरा. अभिषेक पोरेल 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने शिकार बनाया. दिल्ली ने 8.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने 7 ओवरों के बाद 43 रन बनाए. मनीष पांडे ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. अभिषेक पोरेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 6 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 32 रन बनाए. मनीष पांडे 11 रन और अभिषेक पोरेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 143 रनों की जरूरत है.
दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा. कप्तान डेविड वॉर्नर 13 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें विजय कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. विराट कोहली ने वॉर्नर का कैच लपका.
दिल्ली कैपिटल्स ने 5 ओवरों के बाद 25 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर 10 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. मनीष पांडे 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 4 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 12 रन बनाए. मनीष पांडे 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड वॉर्नर ने 3 रन बनाए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 4 रन बनाए. मनीष पांडे 2 रन और डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 171 रनों की जरूरत है.
दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने यश धुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए.
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट मिचेल मार्श के रूप में गिरा. वे जीरो पर आउट हुए. मार्श को पर्नेल ने शिकार बनाया. विराटकोहली ने मार्श का कैच लपका. दिल्ली ने महज 1 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने आए. इस दौरान पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले ही जीरो पर आउट हो गए. उन्हें अनुज रावत ने रन आउट किया.
आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए विराट कोहली ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. मैक्सवेल ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए. शाहबाज 12 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. अनुज रावत 15 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह आरसीबी ने 20 ओवरों में 174 रन बनाए. इनिंग्स ब्रेक.
आरसीबी ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 166 रन बनाए. शाहबाज अहमद 9 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. अनुज रावत ने 19 गेंदों में 13 रन बनाए हैं.
आरसीबी का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 18 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए.अनुज रावत 11 रन और शाहबाद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 17 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बनाए. अनुज रावत 4 रन और शाहबाज अहमद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आरसीबी ने 15 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. टीम के लिए अनुज रावत और शाहबाज अहमद क्रीज पर हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. दिल्ली के लिए कुलदीप और मार्श ने 2-2 विकेट लिए हैं. अक्षर और ललित एक-एक विकेट ले चुके हैं.
कुलदीप यादव ने आरसीबी को लगातार दूसरा झटका दिया. उन्होंने दिनेश कार्तिक को शिकार बनाया. कार्तिक जीरो पर आउट हुए. कुलदीप हैट्रिक के करीब हैं.आरसीबी का यह लगातार तीसरा विकेट रहा.
आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा. मैक्सवेल 14 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के लगाए हैं. मैक्सवेल को कुलदीप यादव ने शिकार बनाया.
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा. हर्षल पटेल 6 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बना लिए हैं. हर्षल के आउट होने के बाद शाहबाज बैटिंग करने पहुंचे हैं. मैक्सवेल ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए हैं.
आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा. महिपाल लोमरोर 18 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 2 छक्के लगाए. महिपाल को मिचेल मार्श ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
आरसीबी ने 12 ओवरों के बाद 110 रन बनाए. मैक्सवेल 7 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. महिपाल लोमरोर ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. दिल्ली के लिए ललित यादव और मिचेल मार्श एक-एक विकेट ले चुके हैं.
आरसीबी के लिए कोहली के आउट होने के बाद मैक्सवेल बैटिंग करने पहुंचे हैं. उन्होंने आते ही धमाकेदार बैटिंग शुरू कर दी है. मैक्सवेल ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद छठी गेंद पर भी छक्का लगा दिया. इस तरह आरसीबी ने 11वें ओवर से 14 रन बटोरे. टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन हो चुका है.
बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा. विराट कोहली अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. कोहली ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. कोहली को ललित यादव ने शिकार बनाया. ललित दिल्ली के लिए अब तक अच्छी गेंदबाजी कर चुके हैं.
विराट कोहली ने आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक पूरा किया. वे 33 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने 9.5 ओवरों में 83 रन बनाए हैं.
आरसीबी ने 9 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बनाए. कोहली 29 गेंदों में 38 रन और महिपाल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव ने 2 ओवरों में 16 रन दिए हैं. जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 1 ओवरों में 10 रन दिए हैं.
डुप्लेसिस के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. आरसीबी ने 8 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बनाए. कोहली ने 25 गेंदों में 31 रन बनाए हैं. वे 4 चौके लगा चुके हैं. लोमरोर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बैंगलोर ने 6 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए. दिल्ली के लिए ललित यादव ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने छठे ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. कोहली 21 रन और लोमरोर 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
आरसीबी ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए. विराट कोहली 13 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. महिला लोमरोर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दिल्ली को मार्श ने पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने पिछले ओवर में डुप्लेसिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
आरसीबी का पहला विकेट गिरा. फाफ डुप्लेसिस 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल मार्श ने शिकार बनाया. डुप्लेसिस अमन खान को कैच थमा बैठे.
बैंगलोर ने 4 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं. डुप्लेसिस 14 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 10 गेंदों में 14 रन बनाए हैं. दिल्ली का कोई भी गेंदबाज अभी तक विकेट नहीं ले पाया है.
आरसीबी ने 3 ओवरों में 26 रन बनाए. विराट कोहली 9 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस ने 9 गेंदों में 12 रन बनाए हैं.
आरसीबी ने 2 ओवरों के बाद 16 रन बनाए. कोहली 12 रन और डुप्लेसिस 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली के लिए दूसरा ओवर अक्षर पटेल ने किया. इस ओवर में उन्होंने 5 रन दिए.
आरसीबी ने तेज शुरुआत करते हुए पहले ओवर से 11 रन बटोरे. कोहली 5 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. डुप्लेसिस एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने आए हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने नॉर्खिया को पहला ओवर सौंपा है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे और मुस्तफिजुर रहमान.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज और विजयकुमार वैशाक.
RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम में मिचेल मार्श की वापसी हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. आऱसीबी में आज वानिंदु हसारंगा की वापसी हुई है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
IPL 2023 Match 20, Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग में आज का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोपहर तीन इस मैच का टॉस होगा और साढ़े तीन बजे मैच शुरू होगा. दोनों ही टीमों का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन खराब रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने जहां अपने चारों मैच गंवा दिए हैं, वहीं RCB ने अपने तीन में से केवल एक मुकाबला जीता है. RCB को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज के मैच में इन टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर आने की होगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन है भारी?
RCB और DC के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें RCB का पलड़ा एकतरफा हावी रहा है. RCB ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं DC के हिस्से 10 जीत आई है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है.
कैसी हो सकती संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति?
RCB प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज.
RCB प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाशदीप/अनुज रावत.
DC प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश ढुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजूर रहमान.
DC प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश ढुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजूर रहमान, मुकेश कुमार.
DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार/पृथ्वी शॉ.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
DC और RCB के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है. इस मैदान की बाउंड्रीज भी छोटी है. पिछले पांच IPL सीजन से यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 180+ रहा है. इस दौरान हर मैच में औसत 18 छक्के भी लगे हैं. IPL में यह मैदान सबसे ज्यादा सिक्सर फ्रेंडली है. यहां कुछ हद तक स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.
कब और कहां देखे लाइव मैच?
यह मुकाबला आज (15 अप्रैल) दोपहर 3.30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -