DC vs RCB IPL 2020: आईपीएल का 55वां मुकाबला अबु धाबी में मंगलवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला यह मैच प्ले ऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका है. फिलहाल दोनों टीमों के 14 अंक हैं और इस मैच के बाद किसी एक टीम के 16 अंक हो जाएंगे और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. वहीं इस मैच को हारने वाली टीम का प्ले ऑफ में पहुंचना उसके रन रेट के हिसाब से तय होगा. दोनों ही टीमों की इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी थी और अब दोनों जीत की पटरी से उतर चुकी हैं. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है.


इन खिलाड़ियों के भरोसे है दिल्ली कैपिटल्स


दिल्ली की टीम अब तक बल्लेबाजी में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के भरोसे रही है. जिन मैचों में इन बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उनमें टीम को जीत मिली है. वहीं पिछले कुछ मैचों से इन खिलाड़ियों को बल्ला ज्यादा नहीं चल पा रहा. ऐसे में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. अगर बैंगलोर के खिलाफ शिखर धवन का बल्ला नहीं चला, तो दिल्ली की मुसीबतें काफी बढ़ जाएंगी. गेंदबाजी में कगिसो रबाडा अब तक टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं. ऐसे दिल्ली को जिताने के लिए उनकी धारदार गेंदबाजी बेहद जरूरी है.


बैंगलोर भी इन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा निर्भर


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा अहम ओपनर देवदत्त पडिकल. जोश फिलिपे, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स रहे हैं. इन बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले मैच में इनके जल्दी आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई. यही वजह रही कि टीम बेहद कम स्कोर बना पाई. इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और यजुवेंद्र चहल ने प्रभावित किया है. हालांकि पिछले कुछ मैचों में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.