DC vs RCB IPL 2020: आईपीएल में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच प्ले ऑफ में पहुंचने की जंग होगी. सीजन के 55वें मैच के बाद यह पता चल जाएगा कि प्ले ऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में बैंगलोर 14 अंकों के साथ दूसरे और दिल्ली 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. बैंगलोर जहां पिछले 3 मैच गंवा चुकी है, वहीं दिल्ली लगातार 4 मैच हार चुकी है. ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर प्ले ऑफ में पहुंचने की होगी. हारने वाली टीम का रन रेट यह तय करेगा कि वह प्ले ऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं. पिछले कुछ मैचों में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हालांकि यह मैच निर्णायक साबित होने वाला है.


जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच?


आईपीएल में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. शाम 7:30 बजे से खेल शुरू हो जाएगा.


यह मैच कहां खेला जाएगा?


दिल्ली और बैंगलोर के बीच मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा है और मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है.


इस मैच का लाइव टेलीकास्ट कैसे देख सकते हैं?


यह आईपीएल के इस सीजन का 55वां मुकाबला है. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टोर स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD चैनलों पर किया जाएगा.


मैच को ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?


दिल्ली और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. इसके अलावा आप मैच के लेटेस्ट अपडेट्स और लाइव कमेंट्री https://www.abplive.com पर भी देख सकते हैं.