DC vs RCB IPL 2020: आईपीएल में सोमवार को इस सीजन का 55वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाला यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसकी प्ले ऑफ में जगह पक्की हो जाएगी, वहीं हारने वाली टीम प्ले ऑफ से लगभग बाहर हो जाएगी. अब तक दोनों ही टीमों ने 13 मैच खेले हैं, जिसमें 7-7 मैचों में जीत मिली है. हालांकि बेहतर रन रेट के कारण पॉइंट्स टेबल में बैंगलोर दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर है.


लगातार पिछले 3 मैच गंवा चुकी है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने के बाद बैंगलोर की टीम लय खो चुकी है. पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर की टीम महज 120 रन ही बना सकी थी. इस मैच में बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था. साथ ही गेंदबाज भी संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे. अगर बैंगलोर को इस मैच में जीत हासिल करनी है, तो बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.


पिछले 4 मैचों में दिल्ली को भी जीत नसीब नहीं हुई


इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज रह चुकी दिल्ली की हालत अब बेहद खराब हो चुकी है. उसे पिछले 4 मैचों से लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. टीम की बल्लेबाज अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. खासतौर से मिडिल ऑर्डर पूरी तरह चरमरा गया है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली की टीम महज 110 रन ही बना सकी है. ऐसे में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाने की कोशिश करनी होगी.