- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
आईपीएल
DC vs RCB IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, रहाणे और धवन ने जड़े शानदार अर्धशतक
DC vs RCB IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, रहाणे और धवन ने जड़े शानदार अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 153 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली और बैंगलोर की टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
02 Nov 2020 11:03 PM
दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने 54 और आजिंक्य रहाणे ने 60 रनों की शानदार पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने 9 और श्रेयस अय्यर ने 7 रन बनाए. ऋषभ पंत 8 और स्टोइनिस 10 रन बनाकर नाबाद रहे. बैंगलोर के शाहबाज अहमद ने 2, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया.
मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी पर लगाया गया है. क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस और ऋषभ पंत को लगाया गया है. दूसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने छक्का जड़ दिया. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत ने चौका लगाकर दिल्ली को जीत दिला दी.
रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने मार्कस स्टोइनिस आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं. अब दिल्ली जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. इस ओवर में सुंदर ने महज 4 रन दिए. 18 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 138/4
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वाशिंगटन सुंदर को अटैक पर लगाया गया है. दूसरी गेंद पर आजिंक्य रहाणे रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में 60 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
बैंगलोर के लिए यह ओवर काफी अच्छा रहा. दूसरी गेंद पर अय्यर आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज ऋषभ पंत आए हैं. दूसरे छोर पर रहाणे मौजूद हैं. इस ओवर में सिर्फ 6 रन आए. 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 134/3
शाहबाज अहमद के आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
यजुवेंद्र चहल अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. दिल्ली लक्ष्य की तरफ आसानी से बढ़ रही है. दोनों बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चहल ने अपने आखिरी ओवर में 7 रन दिए. 16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 128/2
शाहबाज अहमद के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने बड़ा शॉट लगाने के बजाय सिंगल और डबल्स पर भरोसा किया. सिंगल के साथ आजिंक्य रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 121/2
यजुवेंद्र चहल गेंदबाजी करने आए हैं. दिल्ली धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. रहाणे 46 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 115/2
शाहबाद अहमद के इस ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे ने छक्का लगाया. इसके बाद एक सिंगल लिया. चौथी गेंद पर शिखर धवन 54 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर आए हैं. दूसरे छोर पर रहाणे मौजूद हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर 109/2
इसुरु उडाना के इस ओवर में धवन ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. आखिरी गेंद पर रहाणे ने भी शानदार चौका जड़ दिया. 12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 99/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शाहबाज अहमद को अटैक पर लगाया गया है. फिलहाल बैंगलोर को दिल्ली के एक विकेट की सख्त जरूरत है. इस ओवर में अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 5 रन दिए. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 86/1
वाशिंगटन सुंदर को एक बार फिर गेंदबाजी के लिए लगाया गया है. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बटोरे. 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 81/1
यजुवेंद्र चहल एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं. ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने शानदार चौका लगाया. धवन अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. 9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 73/1
वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन दिए. धवन 30 और रहाणे 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 66/1
पावरप्ले के बाद यजुवेंद्र चहल गेंदबाजी करने आए. इनके ओवर में रहाणे ने चौका लगाकर रनों की गति को तेज कर दिया. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 9 रन बनाए. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 62/1
इसुरु उडाना को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे ने चौका जड़ दिया. दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे. 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 53/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वाशिंगटन सुंदर को अटैक पर लगाया गया है. बैंगलोर को इस वक्त एक विकेट की तलाश है. इस ओवर में आजिंक्य रहाणे ने एक चौका लगाया. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 42/1
मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर धवन ने करारा प्रहार कर चौका लगाया. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 34/1
क्रिस मॉरिस के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने चौका जड़ दिया. आज धवन अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. धवन 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. आखिरी गेंद पर रहाणे ने 2 रन बटोरे. 3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 28/1
दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के लिए भेजा गया है. उनके ओवर की शुरुआत पृथ्वी शॉ ने शानदार चौके के साथ की. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. हालांकि तीसरी गेंद पर शॉ ने फिर एक चौका जड़ दिया. ओवर की चौथी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने आजिंक्य रहाणे आए हैं. 2 ओवर के बाद स्कोर 19/1
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका, पृथ्वी शॉ 9 रन बनाकर आउट हो गए.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की. पहला ओवर क्रिस मॉरिस ने किया. पहले ही ओवर में धवन ने दो चौके लगा दिए. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11/0
एनरिक नॉर्टजे ने 3, कगिसो रबाडा ने 2 और आर अश्विन ने एक विकेट हासिल किया.
बैंगलोर की तरफ से देवदत्त पडिकल ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली. जोश फिलिपे ने 12, विराट कोहली ने 29, एबी डीविलियर्स ने 35, शिवम दुबे ने 17, इसुरु उडाना ने 4 रन बनाए. क्रिस मॉरिस अपना खाता भी नहीं खोल सके. शाहबाज अहमद 1 रन और सुंदर 0 रन बनाकर नाबाद रहे.
पारी के आखिरी ओवर में नॉर्टजे की गेंद पर एबी डीविलियर्स 35 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. इसके बाद इसुरु उडाना भी 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए. पांचवीं गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने एक रन बटोरा. आखिरी ओवर दिल्ली के लिए काफी बढ़िया रहा. इस ओवर में बैंगलोर के बल्लेबाज महज 7 रन बटोर सके. 20 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 152/7
19वां ओवर कगिसो रबाडा करने आए हैं. ओवर की पहली गेंद पर डीविलियर्स ने 88 मीटर लंबा छक्का लगाया. चौथी गेंद पर दुबे ने भी चौका लगा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने पिछले कुछ ओवर्स में तेजी से रन बटोरे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे 17 रन बनाकर कैच आउट हो गए. 19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 145/5
दिल्ली की तरफ से 18वां ओवर डेनियल सैम्स ने किया. ओवर की पहली गेंद पर डीविलियर्स ने शानदार चौका लगाया. चौथी गेंद फुलटॉस थी और दुबे ने ताकत भरा शॉट लगाकर छक्का जड़ दिया. पांचवीं गेंद पर बल्लेबाजों ने 2 रन बटोरे. आखिरी गेंद पर दुबे ने चौका लगाया. 18 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 134/4
क्रीज पर बल्लेबाजी करने शिवम दुबे आए हैं. दूसरे छोर पर एबी डीविलियर्स मौजूद हैं. रबाडा के इस ओवर में बैंगलोर के बल्लेबाज काफी दबाव में आ गए हैं. ओवर की पांच गेंदों पर बल्लेबाज सिर्फ चार सिंगल्स ही बटोर सके. आखिरी गेंद पर भी एक सिंगल मिला. 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 117/4
एनरिक नॉर्टजे अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. उनके ओवर की पहली गेंद पर 2 रन आए. दूसरी गेंद पर डीविलियर्स ने करार प्रहार कर छक्का जड़ दिया. हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर पडिकल 50 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. इस तरह बैंगलोर के तीन विकेट गिर चुके हैं. आखिरी गेंद पर क्रिस मॉरिस बिना खाता खोले आउट हो गए. इस ओवर में बैंगलोर के दो विकेट गिरे. 16 ओवर के बाद स्कोर 112/4
डेनियल सैम्स को गेंदबाजी पर लगाया गया है. दिल्ली के स्पिनर्स के ओवर पूरे हो चुके हैं. अब जिम्मा तेज गेंदबाजों पर है. तीसरी गेंद पर डीविलियर्स ने करारा प्रहार किया, लेकिन सिर्फ 2 रन ही बटोर सके. सैम्स ने ओवर में दो वाइड गेंदें भी फेंकीं. पांचवीं गेंद पर पडिकल ने अच्छा शॉट खेलकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजकर चार रन बटोरे. पडिकल ने आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 103/2
अक्षर पटेल भी अपना आखिरी ओवर कर रहे हैं. अब तक उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है. देवदत्त पडिकल अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. ओवर की चौथी गेंद पर पडिकल ने दो रन बटोरे. 1 रन के साथ ओवर की समाप्ति. 14 ओवर के बाद स्कोर 90/2
अश्विन अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली 29 रन बनाकर कैच आउट हो गए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने एबी डीविलियर्स आए हैं. दूसरे छोर पर सेट बल्लेबाज पडिकल मौजूद हैं. दिल्ली के एक सफल ओवर की समाप्ति. 13 ओवर के बाद स्कोर 83/2
एक बार फिर अक्षर पटेल को गेंदबाजी पर लगाया गया है. दूसरी गेंद पर पडिकल ने रचनात्मक शॉट खेलते हुए तीन रन बटोरे. ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर कोहली ने अच्छी रनिंग करते हुए दो रन बटोरे. इस ओवर में बैंगलोर ने 13 रन बटोरे. 12 ओवर के बाद स्कोर 81/1
कगिसो रबाडा अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. पहली गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे. हालांकि दूसरी गेंद पर उन्होंने करारा प्रहार कर चौका लगाया. बैंगलोर के लिए यह ओवर काफी अच्छा रहा. 11 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 68/1
पिछले कुछ ओवरों में बैंगलोर के बल्लेबाजों ने कोई बड़ा शॉट नहीं लगाया है. वे सिंगल्स से रन बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली के स्पिन गेंदबाजों ने बैंगलोर के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया है. ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली का कैच छूट गया. 10 ओवर के बाद स्कोर 60/1
आर अश्विन ने इस ओवर में बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. इस ओवर में उन्होंने महज 4 रन दिए. फिलहाल कोहली 12 और पडिकल 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 9 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 56/1
इस ओवर में गेंदबाजी करने अक्षर पटेल आए हैं. इस ओवर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट खेलने का मौका नहीं दिया. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 6 सिंगल बटोरे. 8 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 52/1
पावरप्ले के बाद रवीचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी गेंद पर पडिकल ने चौका बटोरा. अश्विन ने इसके बाद अच्छी वापसी करते हुए किफायती गेंदबाजी की. 7 ओवर के बाद स्कोर 46/1
एनरिक नॉर्टजे को एक बार फिर गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका जड़ दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर पडिकल ने भी चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. 6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर 40/1
फिलिपे के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर पडिकल ने शानदार चौका लगाया. हालांकि इसके बाद रबाडा ने अच्छी वापसी की. 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 31/1
कगिसो रबाडा ने ओवर की पहली गेंद पर ही जोश फिलिपे को कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. फिलिपे ने 12 रन बनाए.
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए एनरिक नॉर्टजे को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी गेंद पर देवदत्त पडिकल ने पारी का पहला छक्का लगाया. चौथी गेंद पर कगिसो रबाडा ने अच्छी फील्डिंग करते हुए चौका बचाया. सिंगल के साथ ओवर की समाप्ति. 4 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 25/0
डेनियल सैम्स के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर फिलिपे ने शानदार चौका लगाया. दिल्ली की फील्डिंग इस वक्त काफी चुस्त लग रही है. इस ओवर में भी बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे. 3 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 16/0
पारी का दूसरा ओवर आर अश्विन ने किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 6 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 10/0
बैंगलोर की तरफ से जोश फिलिपे और देवदत्त पडिकल ओपनिंग करने आए हैं. पहला ओवर डेनियल सैम्स करने आए हैं. इस ओवर में 4 रन बने. 1 ओवर के बाद स्कोर 4/0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: जोश फिलिपे, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, डेनियल सैम्स, कगिसो रबाडा, रवीचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्टजे.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
बैकग्राउंड
DC vs RCB IPL 2020: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में सीजन का 55वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली और बैंगलोर की टीमें जीत दर्ज करके प्ले ऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेंगी. दिल्ली और बैंगलोर दोनों ही टीमों ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दोनों ने 7-7 मैच जीते हैं. बेहतर रन रेट के कारण बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं दिल्ली की टीम टेबल में तीसरे नंबर पर है. आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है. इस सीजन में इससे पहले ये दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने चुकी हैं. दोनों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया है.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया है. ऐसे में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों को यहां मशक्कत करनी पड़ सकती है. हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में यह पिच अब काफी बदल चुकी है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां कम से कम 160 रनों का स्कोर बनाना होगा, ताकि मैच में पकड़ बनाई जा सके. अबू धाबी में बड़े स्कोर भी बने हैं तो यहां स्पिन गेंदबाजों का भी बोलबाला रहा है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मैच के दौरान अबू धाबी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, प्रवीन दुबे, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, रवीचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्टजे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोश फिलिपे, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.