DC vs RCB: कोहली-लोमरोर के अर्धशतकों पर भारी पड़ी सॉल्ट की 87 रन की तूफानी पारी, दिल्ली ने बैंगलोर को 7 विकेट से चटाई धूल
DC vs RCB, IPL 2023 Match 50: पहले खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 विकेट पर 81 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 16.3 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
DC vs RCB Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से बड़ी शिकस्त दी. इस जीत से दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने सिर्फ 16.3 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. दिल्ली के लिए ओपनर फिलिप सॉल्ट ने 45 गेंदों में 87 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए.
DC vs RCB Live: 16वें ओवर में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे फिलिप सॉल्ट 45 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए.
DC vs RCB Live Score: बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली की जीत लगभग पक्की हो गई है. 182 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली का स्कोर 15 ओवर के बाद 166 रन है. फिलिप सॉल्ट 43 गेंदों में 86 और रीली रॉसो 17 गेंदों में 26 पर खेल रहे हैं.
DC vs RCB Live: 14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 विकेट पर 158 रन है. फिलिप सॉल्ट तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. वह 41 गेंदों में 82 पर खेल रहे हैं. वहीं उनके साथ रीली रॉसो 12 गेंदों में 22 रन पर हैं.
DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने 11 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. फिल सॉल्ट 64 और रिली रोसू 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को अब 54 गेंदों में 59 रन बनाने हैं.
DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स को 119 के स्कोर पर दूसरा झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा है. मार्श को 26 के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया.
DC vs RCB: 10 ओवरों के खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं. फिल सॉल्ट 64 और मिचेल मार्श 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को अब 60 गेंदों में जीत के लिए 67 रनों की दरकार है.
DC vs RCB: 9 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं. फिल सॉल्ट 53 और मिचेल मार्श 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
DC vs RCB: 8 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर एक विकेट पर 86 रन है. साल्ट और मार्श आसानी से रन बना रहे हैं.
DC vs RCB Live Score: 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 84 रन है. सॉल्ट 42 और मार्श 11 पर खेल रहे हैं.
DC vs RCB Live: छठे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर आउट हो गए. वॉर्नर ने सिर्फ 14 गेंदों में 23 रन बनाए. उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 70 रन है.
DC vs RCB Live: सिराज पांचवां ओवर करने आए. इस ओवर में फिलिप सॉल्ट ने लगातार तीन छक्के लगाए. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी विकेट के 60 रन है.
DC vs RCB Live: तीसरे और चौथे ओवर में डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट शानदार लय में दिखे. दोनों ने कुछ चौके-छक्के लगाए. 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी विकेट के 41 रन है.
DC vs RCB Live Score: आरसीबी कप्तान ने दूसरा ओवर ग्लेन मैक्सवेल को सौंपा. इस ओवर में सात रन आए. दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी विकेट के 17 रन है.
DC vs RCB Live: सिराज ने पहला ओवर किया. इस ओवर में डेविड वॉर्नर ने दो चौके लगाए. पहले ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 10 रन है.
DC vs RCB 1st Innings Highlights: दिल्ली के होम ग्राउंड पर पहले खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए हैं. बैंगलोर के लिए महिपाल लोमरोर और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े. कोहली ने 55 और लोमरोर ने 54 रनों की पारियां खेली. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.
DC vs RCB Live Score: 19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 3 विकेट पर 172 रन है. महिपाल लोमरोर 53 और दिनेश कार्तिक 11 पर खेल रहे हैं. कार्तिक ने सिर्फ एक छक्का लगाया है. वहीं लोमरोर के बल्ले से अब तक 6 चौके और 3 छक्के निकले हैं. 19वें ओवर में सिर्फ 6 रन आए.
DC vs RCB Live Score: 17 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 3 विकेट पर 151 रन है. महिपाल लोमरोर 21 गेंदों में 44 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं दिनेश कार्तिक अभी 02 पर हैं. 17वें ओवर से कुल 14 रन आए.
DC vs RCB Live Score: 16वें ओवर की लास्ट बॉल पर मुकेश कुमार ने विराट कोहली को आउट कर दिया. कोहली ने 46 गेंदों में 55 रन बनाए. कोहली के बल्ले से पांच चौके निकले. हालांकि, दूसरे छोर से महिपाल लोमरोर आसानी से रन बना रहे हैं.
DC vs RCB Live Score: 14 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 115 रन है. महिपाल लोमरोर और विराट कोहली, दोनों ही बल्लेबाज़ आसानी से रन बना रहे हैं. दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
DC vs RCB Live Score: 13 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 2 विकेट पर 102 रन है. विराट कोहली 45 और महिपाल लोमरोर 10 रन पर खेल रहे हैं.
DC vs RCB Live Score: 11वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दो विकेट गिरे. पहले फाफ डू प्लेसिस आउट हुए और फिर शून्य पर ग्लेन मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए. फाफ ने 32 गेंदों में 45 रन बनाए. दोनों को मिचेल मार्श ने आउट किया.
DC vs RCB Live: 8 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 64 रन हो गया है. विराट कोहली 31 और फाफ डु प्लेसिस 32 पर खेल रहे हैं. कोहली के बल्ले से अब तक चार चौके निकले हैं. वहीं फाफ 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
DC vs RCB Live: 7 ओवर के बाद रॉय़ल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 57 रन है. कोहली 23 गेंदों में 25 और फाफ डु प्लेसिस 19 गेंदों में 32 पर खेल रहे हैं.
DC vs RCB Live: पहले 4 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 23 रन था. इसके बाद दो ओवरों में फाफ ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. पहले मुकेश कुमार और फिर खलील अहमद ने रन लुटाए. 6 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 51 रन हो गया.
DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. फाफ डू प्लेसिस 17 रन और विराट कोहली 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
DC vs RCB: चौथे ओवर में अक्षर पटेल ने सिर्फ तीन रन दिए. चार ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के 23 रन है. फाफ और कोहली दोनों ही रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 20 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 18 और फॉफ डू प्लेसिस 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
DC vs RCB Live: डेविड वॉर्नर ने दूसरा ओवर में अक्षर पटेल को सौंपा. अक्षर के इस ओवर में 6 रन आए. विराट ने इस ओवर में भी एक चौका लगाया.
DC vs RCB Live Score: पहले ओवर में खलील अहमद ने सात रन दिए. विराट कोहली ने इस ओवर में एक चौका लगाया. रॉयल बैंगलोर चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है.
DC vs RCB: इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 - डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिली रोसू, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
DC vs RCB: इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11 - विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. आरसीबी की टीम में केदार जाधव को शामिल किया गया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 2 बदलाव किए गए हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, 50th Match: आज के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले इस सीज़न में जब दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थीं. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था.
क्या कहते हैं आंकड़ें?
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले 5 मैचों के आंकड़े देखें तो इस पिच पर एवरेज स्कोर 162 रन है. वहीं, पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 जीत मिली है. हालांकि, इस मैच पर 25 टी20 मैचों में महज 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कामयाबी मिली है. इसके अलावा इस विकेट पर तकरीबन 62 फीसदी विकेट तेज गेंदबाजों ने अपने नाम किया है. जबकि तकरीबन 38 फिसदी विकेट स्पिनरों के हिस्से आए हैं.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन शानदार रहा है. वहीं, डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स संघर्ष कर रही है. अब तक सीजन दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स महज 3 मैच जीत पाई है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 मुकाबले जीते हैं. बहरहाल, दोनों टीमों के मौजूदा फॉर्म को देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है?
लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
आईपीएल 2023 सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा पर हिंदी-अंग्रेजी समेत 12 भाषाओं में फैंस लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं. वहीं, इसके लिए फैंस को पैसे नहीं देने होंगे. दरअसल, जियो सिनेमा फ्री में आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है. इसके अलावा लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिली रूसो, अमन हकीम खान, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, केएल यादव और इशांत शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), एसएस प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदू हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, मोहम्मद सिराज, करण शर्मा और जोश हेजलवुड.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -