आईपीएल 15 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से हो रहा है. इस मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पारी ने सबको अपना दीवाना बना दिया है. उनकी इस पारी को देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भी उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाए. 


दिनेश कार्तिक ने बनाई फिफ्टी 


एक समय बैंगलौर की टीम 95 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद आये दिनेश कार्तिक ने ना केवल टीम को संभाला, बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी से विराट कोहली को भी अपना दीवाना बना दिया. उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. जबकि 18वें ओवर में उन्होंने 28 रन बनाए थे.


 






इसी ओवर में जब उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी, तब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर ताली बजा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कार्तिक की पारी की तारीफ भी की. उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. लोग कोहली की तारीफ कर रहे हैं. 


 







190 रनों का दिया लक्ष्य 


दिनेश कार्तिक (नाबाद 66) और मैक्सवेल (55) की ताबड़तोड़ पारी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 190 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से कार्तिक और शाहबाज ने 52 गेंदों में नाबाद 97 रनों की शानदार सोझदारी की. दिल्ली की ओर से शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें..


डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग


Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना


(इनपुट:एजेंसी)