RR vs DC: दिल्ली को 6 गेंदों में थी 17 रनों की जरूरत, पढ़ें कैसे राजस्थान ने जीता रोमांचक मैच
DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी. लेकिन आवेश ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन ही दिए.
![RR vs DC: दिल्ली को 6 गेंदों में थी 17 रनों की जरूरत, पढ़ें कैसे राजस्थान ने जीता रोमांचक मैच DC vs RR Delhi needs 17 runs in last over avesh khan Rajasthan Royals won by 12 runs IPL 2024 RR vs DC: दिल्ली को 6 गेंदों में थी 17 रनों की जरूरत, पढ़ें कैसे राजस्थान ने जीता रोमांचक मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/e6a3f689c9e2a6271449be330569ae711711676071753344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DC vs RR IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. राजस्थान ने इस मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की. उसने पहले बैटिंग करते हुए 185 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 173 रन ही बना सकी. दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. लेकिन राजस्थान के गेंदबाज आवेश खान ने सिर्फ 4 रन ही दिए और उन्होंने टीम को जीत दिला दी.
राजस्थान ने दिल्ली की पारी का 20वां ओवर आवेश खान को सौंपा. वहीं दिल्ली की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स स्ट्राइक पर थे. उन्होंने आवेश के ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया. अब स्ट्राइक अक्षर पटेल के पास थी. ओवर की दूसरी गेंद डॉट रही. तीसरी गेंद पर अक्षर ने सिंगल लिया. अब दिल्ली को आखिरी 3 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी. चौथी गेंद पर स्टब्स ने सिंगल लिया. पांचवीं गेंद डॉट रही और छठी पर फिर सिंगल लिया गया. इस तरह आवेश खान ने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन दिए.
आवेश खान राजस्थान की जीत में सबसे अहम साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन दिए और 1 विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने भी कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. नांद्रे बर्जर ने 3 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट लिए.
दिल्ली के पारी के आखिरी ओवर का रोमांच -
- आवेश के ओवर की पहली गेंद पर स्टब्स ने सिंगल लिया.
- अब स्ट्राइक अक्षर के पास थी. दूसरी गेंद डॉट रही.
- तीसरी गेंद पर सिंगल.
- चौथी गेंद पर स्टब्स ने सिंगल लिया.
- पांचवीं गेंद डॉट रही.
- छठी गेंद पर फिर से सिंगल.
पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बनाए. इस दौरान रियान पराग ने नाबाद 84 रन बनाए. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के लगाए. रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों में नाबाद 20 रन ठोक डाले. इसके जवाब में दिल्ली के खिलाड़ी 173 रन ही बना सके. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 49 रनों का योगदान दिया. स्टब्स ने नाबाद 44 रन बनाए. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव, जानें किस नंबर पर है दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)