DC vs RR IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले एलेक्स कैरी बोले- ऐसा करने से मैच जीत जाएगी दिल्ली
इस सीजन में दिल्ली ने अब तक 7 मैच खेले हैं और उसके तीन स्टार खिलाड़ी अब तक चोटिल हो चुके हैं. कैरी ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट का आधा सफर तय कर चुकी है और अब फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा.
DC vs RR IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे तो इस मैच में दिल्ली की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन पिछले मैच में मिली हार से दिल्ली का मनोबल कम हो गया है. टीम के सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं, ऐसे में दिल्ली की टेंशन और बढ़ गई है. वहीं राजस्थान की टीम ने पिछले मैच में हैदराबाद को हराया था, जिसके बाद टीम के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में यह मैच कड़ी टक्कर का हो सकता है. इसी बीच दिल्ली के खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने टीम को जीत का तरीका बताया है.
एलेक्स कैरी ने कहा कि टीम के लिए यह समय टूर्नामेंट में दोबारा शुरुआत करने का हौ. कैरी ने मंगवार को कहा कि टीम खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है, लेकिन वह साथ ही इन सभी बातों को पीछे छोड़कर अच्छा करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमने काफी कम समय में चोटें देखी हैं. मैं यह नहीं कह सकता कि इसका कारण बीते छह महीनों में क्रिकेट न खेलना है. हां, यह निराशाजनक खबर है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे दो बेहतरीन खिलाड़ी अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा हमारा हौसलाअफजाई करेंगे.
उन्होंने कहा, यह अच्छा समय है. हम टूर्नामेंट में आधा सफर तय कर चुके हैं. हम हर टीम से एक बार खेल चुके हैं. पिछली बार जब हम राजस्थान के खिलाफ खेले थे तो परिणाम अच्छा रहा था. इस बार उनके पास बेन स्टोक्स हैं जो उनकी टीम को मजबूती देंगे. कैरी ने कहा कि राजस्थान की टीम का लाइनअप अच्छा है. बाकी टीमों की तरह भी उनके पास खतरनाक खिलाड़ी हैं. आप जानते हैं कि उनके पास जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर हैं.
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में अपने खाते में जीत डालना शानदार है. मुझे लगता है कि अब यह समय है जब हम अपनी टीम को सेटल करें और बेहतक क्रिकेट खेलकर फाइनल में जाने की कोशिश करें. आप टूर्नार्मेट में जल्दी से जल्दी पीक पर पहुंचना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमने बेहतरीन क्रिकेट की झलकियां देख ली हैं, लेकिन पूरे 40 ओवर अच्छा करने पर हमारा जोर रहेगा.