DC vs RR IPL 2020: आईपीएल में बुधवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीजन के 30वें मुकाबले में राजस्थान की टीम दिल्ली से पिछली बार मिली हार का बदला लेने के लिए बेताब है, वहीं दिल्ली की निगाहें मैच जीतकर प्लेऑफ की राह आसान बनाने पर होगी. अय्यर की अगुवाई में दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 5 मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. रॉयल्स 7 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है.


राजस्थान के ये 4 खिलाड़ी निभाएंगे अहम भूमिका


राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में हैदराबाद के हाथों से रोमांचक तरीके से मैच छीन लिया था. इस मैच में राहुल तेवतिया ने 45 रनों की पारी खेली थी, वहीं रियान पराग ने भी 42 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. हालांकि टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स महज 5 रन ही बना सके थे. इसके अलावा तेंज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन अब तक बढ़िया रहा है. उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में एक बार फिर राजस्थान को इन खिलाड़ियों से ज्यादा उम्मीदें रहेंगी.


दिल्ली की नजरें प्लेऑफ पर रहेंगी


वैसे तो दिल्ली का पिछला मैच अच्छा नहीं रहा था और मुंबई इंडियंस ने उसे 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि दिल्ली ने इस सीजन में राजस्थान को एक मैच में हराया था. दुबई में दिल्ली की नजरें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की राह को आसान बनाने पर होंगी. खास बात यह है कि कई मैचों से अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे शिखर धवन ने पिछले मैच में शानदार 69 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में उनके बल्ले से रन निकलना दिल्ली के लिए प्लस पॉइंट है.


इस मामले में राजस्थान का रिकॉर्ड है बेहतर


भले ही इस सीजन में स्टार खिलाड़ियों से सजी राजस्थान का प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन अब तक दिल्ली के खिलाफ कुल 21 मुकाबले खेले हैं और उनमें से 11 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली को 10 मैचों में जीत मिली थी. अगर ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो राजस्थान बेहतर स्थिति में है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दुबई के मैदान पर कौन जीत हासिल करता  है.