DC vs RR: दिल्ली के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं जोस बटलर, अब तक 180 के स्ट्राइक रेट से बरसाए रन
DC vs RR, IPL 2022: आज शाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच को जीतकर दोनों की कोशिश प्लेऑफ की राह आसान बनाने की होगी.
![DC vs RR: दिल्ली के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं जोस बटलर, अब तक 180 के स्ट्राइक रेट से बरसाए रन DC vs RR IPL 2022 Jos Buttler bats explosively against Delhi Capitals so far scored 181 runs at a strike rate of 180 Know stats DC vs RR: दिल्ली के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं जोस बटलर, अब तक 180 के स्ट्राइक रेट से बरसाए रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/904960791f5ec6b60a2f8b194b355e97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022 News: राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन में खूब तहलका मचा रहे हैं. अब तक वे इस सीजन में दो शतक जमा चुके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जब बटलर मैदान पर उतरेंगे, तो सभी की निगाहें उन पर टिकी रहेंगी. खास बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका बल्ला खूब आग उगलता है. ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों के लिए बटलर को रोकने की कड़ी चुनौती होगी. उनके पिछले रिकॉर्ड देख लेते हैं.
दिल्ली के खिलाफ ऐसा रहा है बटलर का रिकॉर्ड
जोस बटलर ने अब तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है. इन मुकाबलों में बटलर ने 26 के एवरेज से 181 रन बनाए हैं. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 180 का रहा है. इस सीजन में अब तक बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई है. एक बार फिर वे दिल्ली के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
इस सीजन में बटलर का प्रदर्शन
जोस बटलर ने अब तक इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें दो शतक के साथ 375 रन बनाए हैं. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरेंज कैप के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. खास बात यह रही है कि वह राजस्थान को मजबूत शुरुआत दिलाते हैं और लगातार बड़े प्रहार करते हैं. अगर वे आज भी इसी तरह की शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे, तो राजस्थान की टीम इस मुकाबले को जीत सकती है.
यह भी पढ़ेंः DC vs RR: आज दिल्ली और राजस्थान के बीच होगी भिड़ंत, इन खिलाड़ियों की आपसी जंग पर रहेंगी नजरें
IPL 2022: लसिथ मलिंगा की गेंद पर हेटमायर ने जड़ दिया छक्का, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)