IPL 2022, DC vs RR: आईपीएल में हर दिन एक से बढ़कर एक हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. धीरे-धीरे टूर्नामेंट में टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग रोमांचक होती जा रही है. आज शाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमों की कोशिश प्लेऑफ की राह आसान बनाने की होगी. आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस मुकाबले में अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. 


1. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के पास इस मुकाबले में टी20 क्रिकेट में 400 छक्के पूरे करने का सुनहरा मौका है. वॉर्नर के अब तक 397 छक्के हैं और उन्हें इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 3 छक्के जड़ने होंगे.


2. कप्तान संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपना 100वां मुकाबला खेलेंगे. इसके अलावा जैसे ही वे दिल्ली के खिलाफ 11 रन बनाएंगे, वैसे ही टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे. 


3. दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर पटेल अगर राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लेने में कामयाब रहे, तो उनके नाम आईपीएल में 100 विकेट हो जाएंगे. इसके अलावा एक विकेट लेते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे हो जाएंगे. 


4. राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल में 147 विकेट हैं. वे 150 विकेट पूरे करने से केवल 3 विकेट दूर हैं. इस मैच में उनके पास यह कारनामा करने का सुनहरा मौका है. 


5. राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से केवल 2 विकेट दूर है. इस वक्त चहल के 156 विकेट हैं और पीयूष चावला के 157 विकेट हैं. चहल अभी पांचवें नंबर पर हैं और चावला चौथे नंबर पर हैं. 


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस की हार के बावजूद चमके तिलक वर्मा, अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड


IPL 2022: हैदराबाद कैंप में मस्ती भरी शाम, 'सनराइजर्स गॉट टैलेंट' में डेल स्टेन बने हॉलीवुड स्टार तो भुवी ने अपनाया कैरेबियाई लुक