(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, बेकार गई संजू की दमदार पारी
DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है.
LIVE
Background
DC vs RR Score Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 56वां मैच खेला जाएगा. राजस्थान का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. राजस्थान ने दिल्ली को पिछले मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया था. दिल्ली के लिए अब यह मैच भी आसान नहीं होगा. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने इस सीजन में 11 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
दिल्ली-राजस्थान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यहां राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 3 मैच जीते हैं. जबकि दिल्ली ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ओवर ऑल रिकॉर्ड में आगे हैं. राजस्थान ने 15 मैच जीते हैं. जबकि दिल्ली ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है.दिल्ली के लिए संजू सैमसन खतरा बन सकते हैं. उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.
दिल्ली के लिए गुड न्यूज है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा फिट हैं. लिहाजा दोनों की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. वॉर्नर और ईशांत चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. अगर वॉर्नर की वापसी होती है तो वे जैक फ्रेजर के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. शाई होप, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है.
राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 की जगह पर कब्जा कर रखा है. उसने 10 मैच खेले हैं और 8 जीते हैं. वहीं 2 मैचों में हार का सामना किया है. राजस्थान के लिए सैमसन कमाल दिखा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है.
दिल्ली-राजस्थान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश यादव
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा
DC vs RR Live Score: दिल्ली ने राजस्थान को 20 रनों से हराया, बेकार गई सूंज की पारी
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 221 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. रियान पराग 27 रन बनाकर आउट हुए. शुभम दुबे 25 रन बनाकर आउट हुए.
दिल्ली के लिए फ्रेजर ने 50 रनों की शानदार पारी खेली. अभिषेक पोरेल 65 रन बनाकर आउट हुए. स्टब्स ने 41 रनों की पारी खेली.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
DC vs RR Live Score: राजस्थान को आठवां झटका, पॉवेल आउट
राजस्थान का आठवां विकेट गिरा. मुकेश कुमार ने पॉवेल को आउट किया. वे 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए.
राजस्थान ने 19.2 ओवरों में 194 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत है.
RR vs DC Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों में 29 रनों की जरूरत
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 193 रन बना लिए हैं. रोवमैन पॉवेल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
DC vs RR Live Score: राजस्थान को 7वां झटका, अश्विन आउट
राजस्थान रॉयल्स का 7वां विकेट गिरा. रविचंद्रन अश्विन महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 37 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 185 रन बनाए हैं.
DC vs RR Live Score: राजस्थान को छठा झटका
राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा. फेरेरा 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान के लिए रास्ता मुश्किल हो गया है. टीम को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत है. पोवेल और अश्विन बैटिंग कर रहे हैं.